डॉ राजीव बिंदल बने हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष, तीसरी बार मिली जिम्मेदारी
Himachal Pradesh BJP President: डॉ राजीव बिंदल को हिमाचल प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष चुन लिया गया है. उन्हें तीसरी बार प्रदेश बीजेपी का मुखिया बनाया गया है.

Himachal Pradesh BJP President: भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का निर्वाचन के कार्यकम का आयोजन संगठन पर्व -2025 के अंतर्गत होटल पीटरहॉफ में हुआ. कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करने हेतु केंद्र मंत्री जितेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे.
उनके साथ इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सतपाल सत्ती, सुरेश भारद्वाज, चुनाव अधिकारी डॉ. राजीव भारद्वाज सांसद इंदु गोस्वामी एवं हर्ष महाजन उपस्थित रहे.
राजीव बिंदल को दिया सर्टिफिकेट और बीजेपी का झंडा
इस कार्यक्रम में लगभग बीजेपी के 1000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सभी कार्यकर्ताओं के बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल को सर्टिफिकेट एवं बीजेपी का झंडा देकर प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया. समस्त नेतृत्व में मंच पर बीजेपी के बड़े झंडा फरह कर इस घोषणा को सराहा.
पूरा सभागार भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, 'भारत माता की जय' और 'बिंदल आगे बढ़ो' के नारों से गूंज उठा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि मैं हिमाचल आकर आपका अध्यक्ष आपको लौटा रहा हूं. यह बहुत कम होता है की एक अध्यक्ष तीसरी बार अध्यक्ष बने इसका मतलब डॉ राजीव बिंदल में वह खूबी है जो कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाती है.
बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल: जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि तीन पीढ़ियों के संघर्ष के बाद आज बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बना है. मैं जम्मू कश्मीर से आता हूं, जहां बीजेपी का रिवाज था ही नहीं, पर कई कार्यकर्ता पार्टी का दामन पड़कर कर संघर्ष कर पार्टी को शिखर पर पहुंचने का काम किया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सत्ता से बाहर रहते हैं तो दूसरी पार्टी का दरवाजा खटखटाते हैं, पर बीजेपी के नेता 50-60 वर्षों तक संघर्ष करते है और फिर भी पार्टी में टिके रहते हैं, हम भाग्यशाली है कि आज हम बीजेपी के इस दौर का हिस्सा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















