गुरुग्राम में मॉडल के सामने मास्टरबेट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सैलरी 14 लाख रुपये
Gurugram News: आरोपी मूल रूप से करनाल का रहने वाला है और गुरुग्राम की एक कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है. आरोपी 14 लाख रुपये सालाना कमाता है.

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के राजीव चौक पर एक मॉडल के सामने आपत्तिजनक हरकत करने वाला युवक (11 अगस्त) पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गुरुग्राम के सबसे व्यस्ततम चौक राजीव चौक पर मॉडल अपनी कब का इंतजार कर रही थी उसे वक्त मास्क लगाए एक युवक ने मॉडल को देखकर आपत्तिजनक हरकत की थी.
इसके बाद मॉडल ने आपत्तिजनक हरकत की अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली और पुलिस से मामला दर्ज करने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने (11 अगस्त) आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, 2 अगस्त को एक मॉडल जो जयपुर से दिल्ली जा रही थी इस बीच गुरुग्राम के राजीव चौक पर उतर गई और अपनी कब का इंतजार कर रही थी.
इसी बीच वहां पर मुंह पर मास्क लगाए एक युवक आया और मॉडल को देखकर आपत्तिजनक हरकत करने लगा इसके बाद मॉडल ने उसकी अपने मोबाइल में वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर डाल दी. इसके बाद महिला पुलिस थाने में भी फोन कर इसकी शिकायत की.
वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज
लेकिन उसे वक्त तो पुलिस ने कुछ नहीं किया लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी. काफी सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और बाद में आरोपी तक पुलिस पहुंच गई. आखिरकार आज गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.
एक कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर है आरोपी
गुरुग्राम के सबसे व्यस्त रहने वाले चौक पर एक मॉडल के साथ आपत्तिजनक हरकत करने वाला एक सप्ताह के अंदर ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी की पहचान 32 वर्षीय अभिलाश के रूप में हुई. आरोपी मूल रूप से करनाल का रहने वाला है और गुरुग्राम की एक कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है. आरोपी 14 लाख रुपये सालाना कमाता है. तकनीकी जांच के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने उसे सेक्टर-49 से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
आरोपी से पूछताछ जारी
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पिछले एक साल से गुरुग्राम के सेक्टर-11 में रह रहा है और उसने गुरुग्राम के एक निजी कॉलेज से एमटेक सिविल इंजीनियरिंग से की हुई है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















