गुरुग्राम: गोल्ड लोन कंपनी में डकैती करने वाले 3 गिरफ्तार, साढ़े 8 किलो सोना और लूटे थे लाखों रुपये
Gurugram Crime News: गुरुग्राम के सेक्टर 5 की गोल्ड लोन कंपनी में डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार. मोहन पर हत्या प्रयास व 6 केस, सन्नी पर 3 केस दर्ज. पुलिस पूछताछ में और खुलासों की उम्मीद.

हरियाणा के साइबर सिटी, गुरुग्राम के सेक्टर 5 थाना एरिया की एक गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में डकैती करने के मामले में, गुरुग्राम पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान सोनीपत के रहने वाले मोहन उर्फ मोहना, सन्नी उर्फ सुनील व करनाल निवासी राहुल उर्फ बेहरा के रूप में हुई.
आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपियों ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपियों ने बताया कि ये सभी आरोपी एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे, परन्तु गोल्ड फाइनेंस कंपनी से कुछ दूर इनकी गाड़ी खराब हो गई, तो इनका एक साथी उस गाड़ी को वापस लेकर चला गया.
लूट की वारदात को अंजाम दिया और वहां से भाग गए
बाकी आरोपी वारदात करने गोल्ड फाइनेंस कंपनी में चले गए. वारदात के समय, इनके कुछ साथी कंपनी के अंदर चले गए और कुछ साथी निगरानी के लिए बाहर खड़े हो गए. योजनानुसार, इन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया और वहां से भाग गए.
गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि आरोपी मोहन के खिलाफ हत्या करने के प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत 6 केस सोनीपत में दर्ज हैं. आरोपी सन्नी के खिलाफ मारपीट, लड़ाई-झगड़ा करने के 3 केस सोनीपत में दर्ज हैं.
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही
मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों को कल अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान पुलिस को आरोपियों से और भी खुलासे होने की उम्मीद है.
बता दें, एक अन्य मामले में हरियाणा राज्य के रेवाड़ी में दिल्ली के ट्रक कंडक्टर का हत्यारा बीटेक टॉपर निकला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है. इस केस का मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. सभी लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास चल रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















