'क्यों एक आदमी को घसीट रहे हैं', BJP सांसद कंगना रनौत के बयान पर बोले पंजाब के पूर्व CM चन्नी
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के करनाल में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे चरणजीत सिंह चन्नी ने कंगना रनौत को लेकर कहा कि उनका कोई स्टैंड नहीं है. उनको गंभीरता से मत लो.
Haryana News: पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) गुरुवार (26 सितंबर) को हरियाणा के करनाल पहुंचे. यहां उन्होंने मनोहर लाल खट्टर के किसानों को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों के साथ जो व्यवहार किया है वह तो दुश्मन के साथ भी नहीं किया जाता है.
वहीं, बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान पर चन्नी ने कहा, '' उनको सीरियस मत लो, उनका कोई स्टैंड नहीं है, उसने बयान भी वापिस ले लिया, क्यों एक आदमी को घसीट रहे हैं.'' कंगना रनौत का एक बयान वायरल हुआ जिसमें वह तीन कृषि कानूनों को वापस लाने की बात कर रही थीं. उनके बयान से बीजेपी ने किनारा कर लिया और खुद कंगना को वीडियो जारी करना कहना पड़ गया.
कांग्रेस की सरकार आई तो खोला जाएगा बॉर्डर- चन्नी
चन्नी ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के बयान पर आगे कहा, ''इन्होंने (बीजेपी) अंबाला में रास्ता बंद किया हुआ है. हुड्डा साहब ने भी कह दिया है रास्ता खोला जाएगा , अगर हम आए तो किसान को जाने दिया जाएगा जहां वो जाना चाहते हैं. लाल किले वाली बात जो मनोहर लाल बोलते हैं. गलत बोलते हैं. किसानों ने देश के लिए बहुत शहादत दी है.'' हालांकि इस दौरान हिमाचल की सरकार के द्वारा लिए गए फैसलों पर जब सवाल पूछा गया तो चरणजीत सिंह चन्नी उसका जवाब देने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि यह सवाल हिमाचल में पूछना.
खट्टर के इस बयान पर बीजेपी को घेर रहा विपक्ष
मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि शंभू बॉर्डर पर आंदोलन करने वाले किसानों के नाम पर एक मुखौटा हैं और एक समूह ऐसा है जो सरकार के खिलाफ आंदोलन खड़ा करना चाहता है. हरियाणा का किसान आंदोलन नहीं करता क्योंकि हमने किसानों के लिए बहुत काम किए हैं.
ये भी पढ़ें- 'अग्निवीर के नाम पर सेना को ठेके पर नहीं रख सकते', हरियाणा की रैली में बोले संजय सिंह