यमुना के पानी पर सियासत तेज, अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का केस करेंगे हरियाणा के CM सैनी
Haryana News: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था. सूत्रों के मुताबिक अब सीएम नायब सिंह सैनी उन पर मानहानि का दावा कर सकते हैं.

Haryana News: आम आदमी पार्टी आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना का पानी जहरीला करने का आरोप लगाया, जिसके बाद इस मुद्दे पर सियासत गर्म हो गई है. अब बीजेपी मंगलवार (28 जनवरी) को चुनाव आयोग जाकर शिकायत करेगी. सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के सीएम नायब सैनी अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का दावा करेंगे.
मंगलवार (28 जनवरी) को बीजेपी का हाई लेवल डेलीगेशन चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा. वहीं आम आदमी पार्टी के आरोपों को हरियाणा सरकार ने खारिज कर दिया है. साथ ही सीएम सैनी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की आदत है झूठ बोलकर भाग जाने की. अरविंद केजरीवाल ने यमुना साफ करने का वादा किया था, जिसे वह नहीं कर सके हैं.
#BREAKING | यमुना के पानी को लेकर दिल्ली और हरियाणा सरकार में विवाद बढ़ा
— ABP News (@ABPNews) January 27, 2025
चित्रा त्रिपाठी (@chitraaum) के साथ 'जनहित' https://t.co/smwhXUROiK #ChitraTripathiOnABP #Arvindkejriwal #AAP #Delhielections #Yamuna #Haryana pic.twitter.com/36yxWZN1TJ
आप अपने सचिव को भेजो मैं अपने-सीएम सैनी
सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा, "अरविंद केजरीवाल अपने मुख्य सचिव को भेजा और मैं अपने मुख्य सचिव से सोनीपत में पानी की गुणवत्ता की जांच करने को कहूंगा, जहां से पानी (यमुना) दिल्ली में प्रवेश कर रहा है. वह अमोनिया की बात करते हैं. वह पानी की कमी का दावा करते हैं, लेकिन कोई कमी नहीं है. वितरण प्रणाली में समस्या है."
'आरोप लगाने की बजाय काम करें केजरीवाल'
उन्होंने ये भी कहा, "वह (अरविंद केजरीवाल) 10 साल में पानी के वितरण का प्रबंधन नहीं कर सके. भले ही उन्होंने मंच से इसका वादा किया हो, फिर भी लोगों को प्रदूषित पानी मिल रहा है. उन्हें आरोप लगाने के बजाय काम करना चाहिए. दिल्ली के लोगों ने अपना मन बना लिया है और वे उन्हें सबक सिखाएंगे."
श्रुति चौधरी ने भी की बयान की निंदा
सीएम सैनी के अलावा हरियाणा सरकार में मंत्री श्रुति चौधरी ने भी अरविंद केजरीवाल के बयान की आलोचना की है. उन्होंने कहा ये बहुत गैरजिम्मेदाराना बयान है. इससे अराजकता फैलने की संभावना है और ऐसे बयान सुनने के बाद ऐसे नेता को लोगों को हटा देना चाहिए.
उन्होंने ये भी कहा कि यमुना का पानी हथिनीकुंड बैराज से वजीराबाद बैराज तक 220 किलोमीटर की दूरी तय करता है और इसमें प्रदूषण का स्तर 2-3 मिलीग्राम/लीटर है जो शून्य के बराबर है. यहीं पर हरियाणा की भूमिका समाप्त हो जाती है... दिल्ली सरकार दूषित पानी वापस हरियाणा भेजती है जिसे फिर पलवल, फरीदाबाद और मेवात जिलों में भेजा जाता है.
'मांगनी चाहिए माफी'
श्रुति चौधरी ने आगे कहा कि केंद्र ने यमुना की सफाई के लिए दिल्ली सरकार को 8000 करोड़ रुपये आवंटित किए और उन्होंने कुछ नहीं किया. अब वे लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा बयान बेहद शर्मनाक है और उन्हें दिल्ली और हरियाणा के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
यमुना के पानी को लेकर CM आतिशी ने की थी शिकायत, EC ने हरियाणा से मांगी रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




















