हरियाणा में बनेगी महिला CM? सैलजा को बेटी और हुड्डा को भाई बताकर सावित्री जिंदल का बड़ा दावा
Haryana Election 2024: हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने जीत का दावा किया है. वहीं उन्होंने कहा कि पूरा हिसार परिवार उनके साथ है, इसलिए उन्हें किसी पार्टी की जरूरत नहीं है.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल शहर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने अपना वोट डाल दिया है. यह हिसार की जनता का चुनाव है, सभी को वोट डालना चाहिए. मैं हिसार को सुंदर और विकसित बनाने की कोशिश करूंगी.
सावित्री जिंदल ने कहा कि वे हिसार परिवार की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं और जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. पूरा हिसार परिवार उनके साथ है, इसलिए उन्हें किसी पार्टी की जरूरत नहीं है. वहीं अपने बेटे (नवीन जिंदल) को लेकर सावित्री जिंदल ने कहा कि वे एक पार्टी से बंधे हुए हैं, उन्हें जो पार्टी आदेश देगी, वो वही काम करेंगे. लेकिन, मैं अपना काम कर रही हूं.
हरियाणा में महिला मुख्यमंत्री भी हो सकती है- सावित्री जिंदल
इसके साथ सावित्री जिंदल ने एक सवाल के जवाब में कहा, "हरियाणा में कुछ भी हो सकता है, महिला मुख्यमंत्री भी हो सकती है. महिलाओं की आधी आबादी है, कुछ भी हो सकता है. मेरे लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा दोनों अच्छे हैं. कुमारी सैलजा मेरे लिए बेटी जैसी हैं, हुड्डा मेरे लिए भाई जैसे हैं. बीजेपी से टिकट की कोई बात नहीं हुई. हिसार की जनता ने कहा कि मुझे चुनाव लड़ना है." इसके साथ ही सावित्री जिंदल ने दावा किया कि वे हिसार सीट पर जरूर जीत दर्ज करेंगी.
वहीं सावित्री जिंदल के साथ उनकी बेटी सीमा जिंदल भी वोट डालने के लिए पहुंचीं. मीडिया से बातचीत के दौरान सीमा जिंदल ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान'. यह हमारे देश, शहर और राज्य के लिए एक 'यज्ञ' है, जिसमें आहूति हमारा वोट है, वोट डालने से कोई भी चूके नहीं, इसलिए सभी को अपना वोट डालना चाहिए.
यह भी पढ़ें: 'पिछली बार BJP 40 पर रुक गई, इस बार...', चुनाव के बीच दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा दावा