Haryana Election 2024: 'BJP की कई सीटों पर...’, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के दावे से बढ़ी हलचल
Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां अपनी जीत के दावे कर रही हैं. इसी बीच कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने 3 सितंबर को उम्मीदवारों की सूची आने की संभावना जताई है.

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर हैं. चुनावी रणनीति बनाने के लिए बैठकों का दौर जारी है. इसी बीच हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया की प्रतिक्रिया आई है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमें जीत का पूरा भरोसा है, हम भारी बहुमत से जीतेंगे. कई सीटों पर बीजेपी की जमानत जब्त हो जाएगी.
वहीं जब दीपक बाबरिया से पूछा गया कि पैनल में कितने नाम जा रहे हैं, इसपर उन्होंने कहा कि पैनल में कितने भी नाम हो सकते हैं एक या दो, या दो से भी ज्यादा हो सकते हैं, ये उस समय की परिस्थियों पर निर्भर करेगा. बाबरिया ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची 3 सितंबर तक जारी हो सकती है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या मौजूदा विधायकों की भी टिकट कट सकता है, इसपर उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि मौजूदा विधायकों को फिर से मौका दिया जाएगा, लेकिन जो कमी रह गई, उसका आकलन जरूर किया जाएगा.
चुनाव की तारीख बढ़ाने पर क्या बोले दीपक बाबरिया?
इससे पहले शनिवार को जब चुनाव आयोग की ओर से वोटिंग की तारीख बढ़ाने का ऐलान किया गया था. उसपर भी कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया की प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि इस पूरे एपिसोड में बीजेपी की सरकार, उसके मुख्यमंत्री और उनके प्रदेश अध्यक्ष की अपरिपक्वता झलकती है. उन लोगों ने पूरे प्रदेश की जनता को एक अनिश्चित टाइम टेबल में खड़ा कर दिया है. आखिर में नामांकन की तारीख वहीं की वहीं है. मेरे अनुसार बीजेपी हर चुनाव में धांधली करती है. शायद धांधली करने के लिए उनके पास पर्याप्त समय नहीं होगा इसलिए तारीख बढ़ाई गई है.
बता दें कि हरियाणा में चुनाव आयोग की ओर से पहले 1 अक्टूबर को चुनाव करवाने का ऐलान किया गया था. लेकिन, अब वोटिंग की तारीख को बढ़ाकर 5 अक्टूबर कर दिया गया है, वहीं 5 अक्टूबर को होने वाली मतगणना की तारीख अब बढ़ाकर 8 अक्टबूर कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेसियों को चुनाव की तारीखें नहीं पसंद हैं तो...', दीपक बाबरिया के बयान पर बोले अनिल विज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















