गुरुग्राम: IAS बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, फर्जी ID और लाखों रुपये बरामद
Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने जय प्रकाश पाठक नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो खुद को आईएएस अधिकारी बताकर नौकरी और तबादलों का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था.

हरियाणा के गुरुग्राम में एक 31 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उस पर नौकरी और तबादलों का झांसा देकर लोगों से ठगी करने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जय प्रकाश पाठक के रूप में हुई है. उसे अदालत में पेश किया गया. वहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया.
पुलिस को सूचना मिली थी. एक व्यक्ति खुद को आईएएस अधिकारी बता रहा था. वह लोगों को ठग रहा था. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-22ए में एक मकान पर छापा मारा. वहां एक व्यक्ति भागने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. यह व्यक्ति जय प्रकाश पाठक है. वह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है. फिलहाल वह गुरुग्राम में किराए पर रहता था.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है आरोपी
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के मुताबिक पालम विहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंदर ने सूचना के आधार पर एक घर के दूसरी मंजिल पर रेड की जहां बालकनी में एक व्यक्ति खड़ा हुआ था. पुलिस को घर पर आता देख इस आदमी ने छत के रास्ते से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसकी चाल को विफल कर दिया और उसे काबू कर लिया. पूछताछ में आरोपी की पहचान प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले 31 वर्षीय जयप्रकाश पाठक के रूप में हुई.
यह सामान हुआ बरामद
जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के कब्जे से दो आईडी कार्ड, एक गृह मंत्रालय की डायरी, एक एडिशनल इंस्पेक्टर के ट्रांसफर का लेटर, एक फ़र्ज़ी आर्म्स लाइसेंस, 6 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक वॉकी टॉकी सेट, आयुष्मान कार्ड, तीन आधार कार्ड, मोहर, लाल नीली बत्ती सहित ढाई लाख रुपये नकद व अन्य सामान बरामद हुआ.
ट्रांसफर करवाने का झांसा देकर ठगता था पैसे
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोगों को गृह मंत्रालय में तैनात IAS अधिकारी बताकर नौकरी लगवाने, ट्रांसफर करवाने का झांसा देकर पैसे ठगता था. इस पैसे से वह अपने और परिवार के शौक पूरे करता था.
पुलिस को उसके पास से कई फर्जी चीजें मिलीं. इनमें 2.5 लाख रुपये नकद शामिल थे. उसे गृह मंत्रालय का एक पहचान पत्र मिला. तीन आधार कार्ड भी मिले. तबादले से संबंधित एक पत्र भी था. एक फर्जी शस्त्र लाइसेंस मिला. आयुष्मान कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट भी बरामद हुए. दो मुहरें, छह मोबाइल फोन, एक लैपटॉप भी मिले. एक वॉकी-टॉकी सेट और लाल-नीली बत्ती भी जब्त की गई.
Source: IOCL
























