गुरमीत राम रहीम की 30 दिन की पैरोल खत्म, अब तक इतनी बार जेल से आ चुका बाहर
Gurmeet Ram Rahim News: गुरमीत राम रहीम 2017 के बाद 12 बार जेल से बाहर आ चुका है. पिछली बार राम रहीम ने अपने पिता मगहर सिंह की पुण्यतिथि 5 अक्टूबर का हवाला देते हुए पैरोल मांगी थी.

Haryana News: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम 30 दिन की पैरोल खत्म कर शुक्रवार (28 फरवरी) को सुनारिया जेल पहुंच गया. गुरमीत राम रहीम को पिछले महीने 30 दिन की पैरोल मिली थी.
दरअसल, शुक्रवार शाम चार बजकर 55 मिनिट पर सुनारिया जेल में गुरमीत राम रहीम की एंट्री हुई, 28 जनवरी को राम रहीम को पैरोल दी गई थी. अपनी पैरोल के दौरान राम रहीम पहली बार सिरसा डेरे में कुछ दिन रहे उसके बाद बागपत में स्थित आश्रम में रहा.
अब तक 12 बार आ चुका जेल से बाहर
बता दें कि गुरमीत राम रहीम 2017 के बाद 12 बार जेल से बाहर आ चुका है. पिछली बार उन्होंने अपने पिता मगहर सिंह की पुण्यतिथि 5 अक्टूबर का हवाला देते हुए पैरोल मांगी थी, जिसे परमार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है. राम रहीम को पिछली बार 20 दिन की पैरोल दी गई थी. यह पैरोल पिछले साल हरियाणा में मतदान से चार दिन पहले दी गई थी. अपने अनुयायियों के वोटों को प्रभावित करने की क्षमता के कारण राम रहीम को लगभग दो दशकों तक पंजाब और हरियाणा के राजनीतिक नेताओं और दलों का संरक्षण प्राप्त होने का दावा किया जाता है.
पिछले साल अक्टूबर से पहले हरियाणा सरकार ने उन्हें अगस्त में 21 दिन की फरलो दी थी, जो 2 सितंबर को समाप्त हो गई थी. फिलहाल राम रहीम राज्य की राजधानी चंडीगढ़ से 250 किलोमीटर दूर रोहतक की उच्च सुरक्षा वाली सुनारिया जेल में बंद है.
इन मामलों में बंद है राम रहीम
राम रहीम को दो महिलाओं के साथ रेप के मामले में अगस्त 2017 में 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने 2019 में उन्हें और तीन अन्य को 16 साल पहले एक पत्रकार की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
ये भी पढ़ें
हरियाणा में कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक सहित पांच नेता पार्टी से निष्कासित
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















