बिहार चुनाव को लेकर हरियाणा के मंत्री अनिल विज का बड़ा दावा, 'इलेक्शन में लोग कांग्रेस और RJD...'
Anil Vij On Bihar Election 2025: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में आजादी के एक साल के भीतर ही भ्रष्टाचार की नींव रखी गई थी. इनका इतिहास आज भी दागदार है.

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर करारा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों दलों का रिकॉर्ड भ्रष्टाचार से भरा है और उनकी 'वोटर अधिकार यात्रा' बिहार की जनता को प्रभावित नहीं कर पाएगी. विज ने कहा कि 'यह तो चोर मचाए शोर जैसा है. बिहार के लोग बहुत समझदार हैं और जानते हैं कि कांग्रेस और राजद यह शोर क्यों मचा रहे हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में लोग इन्हें सबक सिखाएंगे.'
विज ने यह भी कहा कि बिहार ज्ञान की धरती है, जिसने पूरी दुनिया को संदेश दिया है. उनका कहना था कि कांग्रेस और राजद को जनता के सामने अपने पुराने घोटालों की लंबी सूची का जवाब देना चाहिए. विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वतंत्रता के तुरंत बाद 1948 में जीप घोटाला हुआ, इसके बाद बोफोर्स घोटाला, 2G स्पेक्ट्रम मामला और अगस्ता हेलीकॉप्टर सौदा जैसे बड़े घोटाले हुए.
राजद और कांग्रेस पहले अपने दागदार इतिहास पर डाले नजर- अनिल
विज ने राजद पर निशाना साधते हुए विज ने कहा कि पार्टी चारा घोटाले और 'जॉब फॉर लैंड' घोटाले जैसी घटनाओं से जुड़ी रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों दलों को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने दागदार इतिहास पर नजर डालनी चाहिए.
जनता भ्रष्टाचार से जुड़े दलों को सिखाएगी सबक- विज
विज ने दावा किया कि बिहार की जनता गुमराह नहीं होगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और राजद को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उनके मुताबिक बिहार के लोग समझदारी और चेतना के साथ वोट देंगे और भ्रष्टाचार से जुड़े दलों को सबक सिखाएंगे.
मुजफ्फरपुर में हुई रादज और कांग्रेस की रैली
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की मोटरसाइकिल रैली मुजफ्फरपुर में हुई, जो 'वोटर अधिकार यात्रा' का हिस्सा थी. यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और 1 सितंबर को पटना में एक बड़े जुलूस के साथ समाप्त होगी. यात्रा का उद्देश्य बिहार में निर्वाचन आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के विरोध में जनता को जागरूक करना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















