'मसूद अजहर उस आतंकी को ढूंढ रहा जिसने बोला था जाकर मोदी को बता देना', किसने कही ये बात?
Masood Azhar News: पाकिस्तान और पीओके के आतंकियों की ऑपरेशन सिंदूर ने कमर तोड़ दी. इसमें जैश के मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग भी मारे गए.

पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने ले लिया. पाकिस्तान और पीओके में बने आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक कर बर्बाद कर दिया. आतंकियों को उनके किए की सजा मिली. 22 अप्रैल 2025 की तारीख को देश कभी नहीं भूलेगा. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में घूम रहे पर्यटकों को पाकिस्तान से आए आतंकियों ने धर्म पूछ पूछकर मारा. चश्मदीदों ने ये तक बताया कि आतंकियों ने मौत का खेल खेलने के बाद कहा था कि जाकर मोदी को बता देना!
ऑपरेशन सिंदूर ने कई आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया. इस बीच गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में आतंकी मसूद अजहर पर तंज किया है. उन्होंने लिखा, "मसूद अजहर उस आतंकी को ढूंढ रहा है जिसने बोला था जाकर मोदी को बता देना!!"
मसूद अजहर उस आतंकी को ढूंढ रहा है
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) May 8, 2025
जिसने बोला था
जाकर मोदी को बता देना!!
कौन है मसूद अजहर?
मौलाना मसूद अजहर ने ही जैश-ए-मोहम्मद बनाई. भारत में कई आतंकी गतिविधियों में वो शामिल रहा है. 2001 में संसद पर आतंकी हमले के अलावा वह कंधार विमान अपहरण और पठानकोट आतंकी हमले में भी शामिल था.
मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए
ऑपरेशन सिंदूर ने मसूद अजहर की भी कमर तोड़ दी है. उसके परिवार के 14 लोग इस एयर स्ट्राइक में मारे गए हैं. भारतीय सेना की इस स्ट्राइक के बाद मसूद अजहर ने चिट्ठी जारी करते हुए कहा कि 'काश मैं भी इसमें मारा जाता.'
बता दें कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बीत जाने के बाद पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस स्ट्राइक में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकानों को टारगेट नहीं किया गया.
एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान
लेकिन इस स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. एलओसी पर वो भारी गोलीबारी कर रहा है. जिसका सेना भी माकूल जवाब दे रही है. पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल ने 7-8 मई की रात भारत के कई सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























