Gujarat Weather News: गुजरात में इस साल हुई बारिश ने तोड़े कई रिकॉर्ड, जानिए- क्या कहते हैं आंकड़ें और एक्सपर्ट्स?
Gujarat Rain Forecast: गुजरात में इस साल हुई बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. गुजरात में इस सीजन में हुई 871 मिमी बारिश में से 61 फीसदी बारिश अकेले जुलाई में हुई है.

Gujarat Weather Report: गुजरात में इस सीजन में हुई 871 मिमी बारिश में से 61 फीसदी बारिश जुलाई में हुई. विशेषज्ञों का कहना है कि तीन साल बाद जुलाई में अगस्त के बजाय सबसे अधिक बारिश हुई है, जो आमतौर पर राज्य में सबसे अधिक बारिश वाला महीना होता है. विशेषज्ञों ने सौराष्ट्र और कच्छ में बारिश की लगातार वृद्धि की ओर इशारा किया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "पहले इन क्षेत्रों में दक्षिण और मध्य गुजरात की तुलना में कम बारिश होती थी. इस दौरान उत्तरी गुजरात भी शुष्क रहा. इस साल, कच्छ में सभी क्षेत्रों में सबसे अधिक बारिश हुई है, इसके बाद दक्षिण गुजरात और उत्तरी गुजरात में बारिश हुई है. सौराष्ट्र में 90 फीसदी बारिश हुई है."
गुजरात के इस इलाके में हो सकती है बारिश
इस क्षेत्र में सक्रिय नई प्रणाली से दक्षिण गुजरात और तटीय सौराष्ट्र में बारिश होगी. इस सप्ताह डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, अमरेली, गिर सोमनाथ, भावनगर, भरूच और सूरत में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, क्योंकि मानसून के बादल उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहे हैं. गुजरात के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
गुजरात में कहां कितनी बारिश हुई
गुरुवार को, वलसाड के उमरगाम में 58 मिमी बारिश हुई, इसके बाद गंडवी, नवसारी में 57 मिमी बारिश हुई, वापी और वलसाड में 45 मिमी बारिश हुई. कुल मिलाकर, 65 तालुकों में रात 8 बजे तक 1 मिमी से अधिक बारिश हुई. मध्य गुजरात के अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा और वडोदरा जिलों में भी बारिश हुई है. एक आंकड़ों के मुताबिक इस साल जो भी बारिश हुई है वो पिछले पांच साल में हुई बारिश का सेकंड हाईएस्ट है. इस बार यानी साल 2022 में औसत वर्षा 110.5 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है. इसके बाद साल 2020 में 116 फीसदी बारिश हुई थी. चार प्रमुख शहरों में से केवल अहमदाबाद में ही अब तक की वार्षिक वर्षा का 100 फीसदी हुआ है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























