Gujarat News: कांग्रेस विधायकों पर हाथापाई की शिकायत के बाद CM, स्पीकर ने दिए जांच के आदेश
Gujarat News: यह सिलसिला उस वक़्त शुरू हुआ जब सोमवार दोपहर सदन में प्रश्नकाल की शुरुआत कांग्रेस विधायक अमित चावड़ा द्वारा की गई शिकायत के साथ हुई, जिसके बाद CM पटेल स्पीकर ने जांच का आश्वासन दिया.

Gujarat News: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और विधानसभा अध्यक्ष नीमाबेन आचार्य ने सदन में कांग्रेस विधायकों की शिकायतों की जांच का आश्वासन दिया है. यह सिलसिला उस वक़्त शुरू हुआ जब सोमवार दोपहर सदन में प्रश्नकाल की शुरुआत कांग्रेस विधायक अमित चावड़ा द्वारा की गई शिकायत के साथ हुई, उन्होंने कहा कि "कांग्रेस विधायकों की प्रत्येक कार की तलाशी परिसर में प्रवेश करते समय की जा रही थी जैसे कि कुछ आतंकवादी प्रवेश कर रहे हों.
नीमाबेन आचार्य ने ऐसा कोई भी आदेश जारी करने से इनकार कर दिया
विपक्ष के उपनेता शैलेश परमार ने कहा, विधायक क्वार्टर में भी ऐसा ही था... हमें बताया गया कि ये स्पीकर के निर्देश पर हैं. साथ ही नीमाबेन आचार्य ने ऐसा कोई भी आदेश जारी करने से इनकार कर दिया और कहा कि विधायक क्वार्टर उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं हैं. कांग्रेस विधायक विक्रम मैडम ने कहा, मेरी कार को पीएसआई जडेजा ने गेट नंबर एक पर रोका, जिन्होंने कहा कि यह स्पीकर के निर्देश पर है. एक पीएसआई द्वारा विधायकों को इस तरह अपमानित किया जाना स्वीकार्य नहीं है.
'पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया जाना चाहिए'
स्पीकर के नाम का इस्तेमाल करने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित करने की मांग करते हुए परमार ने यह भी आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की. उन्होंने कहा, अगर विधायकों और उनकी कारों को गेट पर रोका जाता है, तो उन्हें धक्का दिया जाता है और उनके साथ मारपीट की जाती है, जिसके वीडियो सबूत हैं... स्पीकर के नाम का इस्तेमाल करने वाले पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया जाना चाहिए.
कांग्रेस विधायक ललित कागथरा ने भी शिकायत की, मुझे गेट नंबर 1 पर 30 मिनट तक रोका गया. मेरे साथ मेरे बड़े भाई और पांच अन्य समर्थक थे. पुलिस को यह आश्वासन देने के बावजूद कि हम में से कोई भी छात्र प्रदर्शनकारी नहीं है, जिसे वह हमारी उम्र के हिसाब से आंक सकता है. जब अंदर नहीं जाने दिया गया तो मैंने एसपी से भी बात की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















