Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के 22 नेता, 400 से ज्यादा कार्यकर्ता BJP में शामिल, सांसद पूनम माडम ने किया ये बड़ा दावा
Gujarat Lok Sabha Chunav 2004: गुजरात में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. प्रदेश की सभी 26 सीटों पर तीसरे चरण 23 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि 4 जून को वोटों की गिनती होगी.

Gujarat Lok Sabha Election 2004: गुजरात में सात मई को एक चरण में लोकसभा का चुनाव होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. लोकसभा चुनाव की गहमगहमी के बीच गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जामनगर में शुक्रवार (22 मार्च) को सांसद पूनम माडम की मौजूदगी कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए.
जामनगर लोकसभा सीट पर इस बार कांग्रेस ने जेपी मारविया को मैदान में उतरा है. ऐसे चुनाव से ठीक पहले इतनी बड़ी संख्या में पदाधिकारियों का बीजेपी में शामिला होना कांग्रेस के लिए बड़ा सियासी झटका माना जा रहा है. पूनम माडम जामनगर से बीजेपी सांसद हैं. बीजेपी ने इस बार दोबार पूनम माडम पर भरोसा जताते हुए जामनगर लोकसभा सीट से दोबारा मैदान में उतारा है.
कांग्रेस पदाधिकारियों के बीजेपी में शामिल होने पर पूनम माडम ने कहा, "बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण पर यकीन करते हैं, यही वजह है कि वह हमसे लगातार जुड़ रहे हैं." उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत बनाने के सपने को साकार करने के लिए पार्टी ज्वाइन करने वाले सभी नेताओं का स्वागत करती हूं."
22 नेताओं समेत 400 पाधिकारी बीजेपी में शामिल
कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं का बताया किसांसद पूनम माडम ने कहा कि जामनगर लोकसभा क्षेत्र के 22 नेता के साथ चार सौ से अधिक कार्यकर्तओं ने शुक्रवार (22 मार्च) बीजेपी में शामिल हुए हैं. बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं का जिक्र करते हुए सांसद पूनम माडम ने बताया कि जामजोधपुर नगर पालिका के मौजूदा पार्षद, जिला और तालुका पंचायतों के पूर्व और वर्तमान सदस्य, समेत कई वर्तमान और पूर्व सरपंच शामिल हैं.
जामनगर से पूनम माडम का इनसे होगा मुकाबला
पूनम माडम ने कहा कि इस फैसले से न सिर्फ बीजेपी की क्षेत्रीय स्तर पर शाख मजबूत हो. उन्होंने कहा, इससे जामनगर के लोगों कल्याण को लेकर आम लोगों में सहयोग की भावना पैदा होगी. पूनम माडम वर्तमान में जामनगर से बीजेपी सांसद हैं. इस बार उनका मुकाबल कांग्रेस उम्मीदवार जेपी मारविया से होगा. बता दें, गुजरात में कांग्रेस और आप गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं. प्रदेश की 24 सीटों पर कांग्रेस जबकि दो सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें: Shankaracharya Math: ‘सर तन से जुदा’, भरूच में महंत को जान से मारने की धमकी, शंकराचार्य मठ में आग लगाने की कोशिश
Source: IOCL























