Watch: गुजरात HC में चल रही थी सुनवाई, बाथरूम में टॉयलेट सीट पर बैठे ही हाजिर हो गया शख्स
Gujarat High Court News: गुजरात हाई कोर्ट में एक केस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हो रही थी, इसी दौरान शख्स टॉयलेट सीट पर बैठे हुए ही जज के सामने हाजिर हो गया. ये घटना 20 जून की है.

Gujarat High Court Viral Video: अदालतों में ऑनलाइन सुनवाई का प्रचलन बढ़ा है लेकिन कैमरे के सामने कभी-कभी लोग अजीब हरकतें कर बैठते हैं. गुजरात हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक शख्स टॉयलेट सीट पर बैठे हुए ही जज के सामने हाजिर हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
दरअसल, गुजरात हाई कोर्ट में एक केस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हो रही थी. इस कार्यवाही के दौरान शख्स टॉयलेट में शौच करता हुआ नजर आ जाता है. 'बार एंड बेंच' की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 20 जून की है. जस्टिस Nirzar S Desai की बेंच मामले की सुनवाई कर रही थी, इसी दौरान ये वाकया हुआ.
ऑनलाइन सुनवाई के दौरान टॉयलेट सीट पर दिखा शख्स
वायरल वीडियो में शुरू में 'समद बैटरी' के रूप में लॉग इन किए गए व्यक्ति का क्लोजअप दिखाया गया है, जिसने अपने गले में ब्लूटूथ ईयरफोन पहना हुआ है. बाद में उसे अपना फोन कुछ दूरी पर रखते हुए देखा जाता है, जिससे पता चलता है कि वह टॉयलेट की सीट पर बैठा है. वीडियो में आगे उसे खुद को साफ करते और फिर वॉशरूम से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है. फिर वह कुछ समय के लिए स्क्रीन से दूर चला जाता है और फिर एक कमरे में फिर से दिखाई देता है.
🔸टेक्नोलॉजी का इससे अच्छा उपयोग क्या हो सकता है ?
— sachin yaduvanshi (@Sandeep74378572) June 27, 2025
गुजरात हाई कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई में टायलेट में एक शख्स बाकायदा शौच करते हुए हुआ वायरल 🤣 pic.twitter.com/EBxjdG0Aqq
कोर्ट के रिकॉर्ड के मुताबिक वह शख्स एक एफआईआर को रद्द करने की मांग करने वाले मामले में प्रतिवादी के रूप में पेश हो रहा था. वह आपराधिक मामले में शिकायतकर्ता था. पक्षों के बीच सौहार्दपूर्ण समाधान के बाद अदालत ने एफआईआर को रद्द कर दिया.
ऑनलाइन कार्यवाही के दौरान सिगरेट पीते दिखा था शख्स
ऑनलाइन अदालती कार्यवाही के दौरान अनुचित व्यवहार का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले अप्रैल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी के दौरान शख्स को सिगरेट पीते हुए पाया गया था. गुजरात हाईकोर्ट ने अप्रैल में शख्स पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया था. इसी तरह, मार्च में दिल्ली की एक अदालत ने एक वादी को तलब किया, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने मामले में पेश होने के दौरान सिगरेट पीते हुए देखा गया था.
Source: IOCL























