Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना तोड़ रहा है दम, जानें- क्या कह रहे हैं आंकड़े ?
Gujarat Corona: गुजरात में कोरोना की रफ्तार थमती दिख रही है, पिछले 24 घंटों में सिर्फ दो मौतें दर्ज की गई.साथ ही 5.2 करोड़ को कोविड वैक्सीन की पहली और 4.88 करोड़ को दूसरी डोज दी जा चुकी है.

Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना की स्थिति लगातार सुधरती नजर आ रही है. अगर अहमदाबाद की बात करें तो शहर में मंगलवार को कोरोना के 64 नए मामले दर्ज किए गए, जो सोमवार को 58 दर्ज किए गए थे. इसी तरह, सोमवार को 117 की तुलना में गुजरात का कोविड टैली 162 था.
पिछले 24 घंटों में मौतों की संख्या 2 पर रही
राज्य में कोविड मौतों का आंकड़ा भी स्थिर है. गुजरात में पिछले 24 घंटों में मौतों की संख्या 2 पर रही. मरने वालों में वडोदरा शहर और जिले का एक-एक व्यक्ति शामिल है. गुजरात के पांच प्रमुख शहरों में दैनिक मामलों का 59% और मृत्यु दर का 50% हिस्सा है. तीन शहरों और 16 जिलों में शून्य नए मामले दर्ज किए गए.
Gujarat: गुजरात एटीएस ने करीब 20 लाख रूपये की एमडी ड्रग्स जब्त की, दो आरोपी गिरफ्तार
333 रोगियों के डिस्चार्ज होने के साथ, एक्टिव रोगियों की संख्या घटकर 1,647 हो गई, जबकि कुल रोगियों में से 16 रोगियों को वेंटिलेटरी सपोर्ट की आवश्यकता थी. अहमदाबाद जिले में, एक्टिव मामले 640 हैं. इसी के साथ गुजरात में रिकवरी दर मंगलवार को 99% तक पहुंच गई.
अब तक इतना वैक्सीनेशन
गुजरात ने पिछले 24 घंटे में पहली खुराक के लिए 4,455 लोगों को और दूसरी खुराक के लिए 22,447 लोगों को वैक्सीन लगाई. अगर कुल वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक कुल मिलाकर 5.2 करोड़ को कोविड वैक्सीन की पहली और 4.88 करोड़ को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
Mehsana: अपने चाचा के साथ अफेयर के चलते महिला ने की 3 साल की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























