Gujarat Congress: गुजरात में अमित चावड़ा को कांग्रेस ने नियुक्त किया विधायक दल का नेता, शैलेश परमार बने उपनेता
Congress: कांग्रेस ने गुजरात में अमित चावड़ा को अपने विधायक दल का नेता और शैलेश परमार को उपनेता नियुक्त किया. बता दें, चावड़ा पहले कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रमुख रह चुके हैं.
Gujarat Congress: कांग्रेस ने गुजरात में मंगलवार को अमित चावड़ा को अपने विधायक दल का नेता और शैलेश परमार को उपनेता नियुक्त किया. चावड़ा पहले कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रमुख रह चुके हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने गुजरात इकाई के प्रमुख जगदीश ठाकोर को भेजे पत्र में कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने राज्य में कांग्रेस विधायक दल के नेता के तौर पर चावड़ा और उपनेता के तौर पर परमार के नामांकन के लिए भेजे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
कौन हैं कांग्रेस नेता अमित चावड़ा?
गुजरात विधानसभा सचिवालय ने हाल में विपक्षी कांग्रेस से 19 जनवरी से पहले सदन में नेता या अपने ‘‘अधिकृत व्यक्ति’’ को नियुक्त करने के लिए कहा था. चावड़ा (46) मध्य गुजरात के आणंद जिले से पांच बार के विधायक हैं. वह 2018 से 2021 के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे. दिसंबर 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में चावड़ा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गुलाबसिंह पढियार को हराकर आणंद में अंकलव सीट से जीत दर्ज की.
किसने कितनी सीटें जीती थी?
वहीं, 53 वर्षीय परमार ने बीजेपी के नरेश व्यास को हराकर पिछले साल अहमदाबाद की दानीलिमड़ा सीट से चौथी बार चुनाव जीता. नियम के अनुसार, विपक्षी दलों को विधानसभा के नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के 30 दिन के भीतर सदन में अपने-अपने नेताओं को नियुक्त करना होता है. गुजरात में 15वीं विधानसभा के सदस्यों ने 19 दिसंबर 2022 को शपथ ली थी. विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने राज्य की 182 सीटों में से 156 सीटें और कांग्रेस ने 17 सीटें जीतीं. आम आदमी पार्टी ने पांच सीटें जीतीं, तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने और एक सीट समाजवादी पार्टी ने जीती.