Gujarat Assembly Election: बीजेपी ओर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, AAP ने लगाया ये आरोप
Gujrat News: अहमदाबाद की ठक्करबापा नगर विधानसभा क्षेत्र में BJP और AAP के कार्यकर्ताओं के बीच बवाल हो गया. बता दें गुजरात में दूसरे चरण कल होगी. 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.

Gujarat Assembly Election 2022: अहमदाबाद की ठक्करबापा नगर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को बीजेपी ओर आप के कार्यकर्ताओं बीच जमकर बवाल मचा. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनके उमीदवार संजय मोरी के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मार-पीट की. वहीं आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि आचार संहिता लगने के बाद भी बीजेपी के कार्यकर्ता प्रचार करते रहे. बवाल होने की सुचना मिलने के बाद पुलीस पहुंची और मामला संभाला.
5 दिसंबर को होगी दूसरे चरण में वोटिंग
दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार शनिवार को थम गया. वहीं प्रचार के आखिरी दिन दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा हुआ. गुजरात में दूसरे चरण में 14 जिलों की कुल 93 विधानसभा की सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 93 में से बीजेपी को 51, जबकि कांग्रेस को 39 सीटों पर जीत मिली थी. दूसरे चरण में कुल 833 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर हैं.
8 दिसंबर को आएंगे नतीजे
इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान 1 दिसंबर को हुआ था. पहले चरण में 788 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है. आपको बता दें कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटें हैं, इनमें 13 अनुसूचित जाति, 27 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इस बार राज्य की 182 विधानसभा सीट के लिए कुल 1,621 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. गौरतलब है कि 8 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.
पीएम मोदी ने किए 3 बड़े रोड शो
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए इस बार बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंक दी. बीजेपी की ओर से तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई रैलियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए 31 से अधिक रैलियों को संबोधित किया और तीन बड़े रोड शो का नेतृत्व किया.
Source: IOCL





















