Video: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, उछलकर दूसरी लेन में गिरी, चखरी की तरह घूमी, देखें वीडियो
Gujarat Viral Video: गुजरात के पालनपुर-दीसा हाईवे पर एक कार तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराकर पलट गई. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा गिरी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई.

Palanpur Deesa Highway News: गाड़ी चलाते समय एक छोटी-सी लापरवाही कितनी बड़ी घटना में बदल सकती है, इसका ताजा उदाहरण गुजरात से सामने आया है. कई बार हम सड़क पर तेजी से निकलते हुए सोचते हैं कि सब कंट्रोल में है, लेकिन सेकंड के हिस्से भर की गलती भी गाड़ी और जान दोनों के लिए खतरा बन सकती है. यहां एक कार अचानक डिवाइडर से टकराई और हवा में उछलकर पलट गई. यह नजारा इतना डरावना था कि देखने वालों की सांसें थम गईं.
बैलेंस खोने से हुआ हादसा
यह हादसा पालनपुर-दीसा हाईवे पर हुआ. जानकारी के मुताबिक, कार दीसा ट्रैक से पालनपुर की तरफ जा रही थी. सड़क सीधी थी, ट्रैफिक भी ज्यादा नहीं था, लेकिन कार अचानक बैलेंस खो देती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार तेजी से आती है और डिवाइडर को पार करते हुए सीधा दूसरी तरफ पलट जाती है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
गुजरात के पालनपुर-दीसा हाईवे पर एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दीसा ट्रैक पर जा रही कार डिवाइडर कूदकर पालनपुर की ओर ट्रैक पर आ गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना में कार चालक को मामूली चोटें आईं। #caracident][#Accident][#HighWay][#Gujarat pic.twitter.com/SBw9aLsjbM
— contentkikamii (@contentkikamii) November 4, 2025
हादसे में कार ड्राइवर की बची जान
वहां मौजूद लोग तुरंत कार की तरफ दौड़े और मदद करने लगे. गनीमत रही कि इस हादसे में कार ड्राइवर को सिर्फ मामूली चोटें आईं. अगर उसी समय वहां दूसरी गाड़ियां आ रही होतीं, तो नतीजे कहीं ज्यादा गंभीर हो सकते थे.
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि इतनी तेज टक्कर और पलटने के बाद भी ड्राइवर की जान बच गई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग ड्राइवर की किस्मत को लेकर भी बातें कर रहे हैं. किसी ने लिखा कि भगवान ने दूसरे जन्म का मौका दिया है, तो किसी ने कहा एक सेकंड की गलती, जिंदगीभर का पछतावा बन सकती थी. पुलिस हादसे की वजह जांच कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















