गुजरात में BJP के चौंकाया, बिना लड़े ही निकाय चुनाव में जीती इतनी सीटें, जानें क्या है दावा?
Gujarat Local Body Election: गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि पार्टी के उम्मीदवारों को डर के मारे अपने उम्मीदवारों को छिपाने और पुलिस से सुरक्षा मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

Gujarat Local Body Election 2025: गुजरात बीजेपी ने मंगलवार (4 फरवरी) को स्थानीय निकाय चुनावों में बिना लड़े कुल 215 सीटों पर निर्विरोध जीत का दावा किया है. अन्य सीटों पर 16 फरवरी को मतदान होना है. बीजेपी की ओर से जारी एक बयान के अनुसान 4 नगर पालिकाओं हलोल, भचाऊ जाफराबाद और बंटवा में पार्टी ने निर्विरोध जीत हासिल की है. बीजेपी के मुताबिक इन सीटों पर विरोधी दलों के प्रत्याशियों अपने-अपने नाम वापस ले लिए हैं.
बीजेपी नेताओं के दावों के उलट कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उसके उम्मीदवारों को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा धमकी दिए जाने के बाद चुनावी दौड़ से हटना पड़ा. कांग्रेस के इस आरोप को बीजेपी ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है.
'बीजेपी के डर से उम्मीदवारों ने नाम लिए वापस'
गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा, "पार्टी के उम्मीदवारों को डर के मारे अपने उम्मीदवारों को छिपाने और पुलिस से सुरक्षा मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा है. बीजेपी नेताओं द्वारा सत्ता का मिसयूज करने की वजह से कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापले लिया है."
बीजेपी ने भचाऊ की कुल 28 सीटों में से 22 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार 'निर्विरोध' विजेता घोषित किए गए हैं. केवल छह सीटें बची हैं, जिन पर 16 फरवरी को मतदान होगा. जाफराबाद में सत्तारूढ़ पार्टी ने 28 में से 16 सीटें जीती है. बाटवा की कुल 24 सीटों में से बीजेपी ने 15 पर कब्जा कर लिया है. जबकि हलोल में पार्टी ने कुल 26 सीटों में से 19 पर कब्जा कर लिया है.
बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जूनागढ़ नगर निगम (जेएमसी) की 60 में से 9 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों द्वांरा नाम वापस लेने से बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं. कुल मिलाकर बीजेपी के 215 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं. इनमें नगरपालिकाओं की 196 सीटें, जेएमसी की नौ और तालुका पंचायतों की 10 सीटें शामिल हैं.
16 फरवरी को होगा मतदान
दरअसल, गुजरात में जूनागढ़ नगर निगम सहित 68 नगर पालिकाओं और तीन तालुका पंचायतों के लिए मतदान 16 फरवरी को होना है. पिछले महीने राज्य चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 4 फरवरी नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी.
गुजरात हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, अतिक्रमण के नोटिस के खिलाफ पहुंचे थे अदालत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















