एयर इंडिया प्लेन क्रैश का CCTV फुटेज, उड़ान भरने से लेकर आग का गोला बनने तक वीडियो
Air India Plane Crash CCTV Footage: एयर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर 787 विमान हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में दिख रहा है कि कैसे विमान ऊंचाई पर जाने के बाद नीचे गिरने लगता है.

एयर इंडिया विमान हादसे का सीसीटीवी फुजेट सामने आया है. इसमें विमान से उड़ान भरने यानी टेक ऑफ से लेकर प्लेन के क्रैश होने तक के विजुअल हैं. फुटेज में दिख रहा है कि रनवे से विमान अपनी स्पीड पकड़ता है और उड़ान भरता है. इसके चंद समय बाद ही विमान नीचे की तरफ गिरने लगता है और आखिर में आसमान में आग का गोला दिखाई पड़ता है.
चार मिनट बाद ही प्लेन हादसे का शिकार
अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के ठीक चार मिनट बाद ही प्लेन हादसे का शिकार हो गया. हादसे के बाद आसपास के इलाके में भी आग लग गई. विमान गिरने वाली जगह के आसपास के पेड़ भी जलकर हो गए राख हो गए. बड़े नुकसान की आशंका जताई गई है.
View this post on Instagram
चमत्कार: एक यात्री की बची जान
इस हादसे में क्रू मेंबर समेत 241 यात्रियों की मौत हो गई. विमान हादसे बीच चमत्कार हुआ. विश्वास कुमार रमेश नाम के यात्री की बाल-बाल जान बच गई. अस्पताल में इलाज चल रहा है.
MBBS के तीन छात्रों की मौत
विमान हादसे में MBBS के तीन छात्रों की मौत हो गई है. जिस डॉक्टर्स हॉस्टल पर विमान गिरा वहां स्टाफ समेत 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन
विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया. वो अपने परिवार से मिलने लंदन जा रहे थे.
टाटा ग्रुप ने एक-एक करोड़ के मुआवजे का किया ऐलान
हादसे पर एअर इंडिया के CEO ने जताया जताते हुए कहा, "कई सवाल हैं, अभी उनका जवाब नहीं दे पाऊंगा." टाटा ग्रुप ने किया मृतकों के परिवार के लिए एक-एक करोड़ मुआवजे का ऐलान किया.
ब्लैक बॉक्स के खुलेगा राज
विमान हादसे की जांच की सबसे अहम कड़ी ब्लैक बॉक्स है. ये हर विमान में मौजूद होता है. दुर्घटना से पहले क्या हुआ, कहां गलती हुई, पायलट और एटीसी के बीच किस तरह की बातचीत हुई, ब्लैक बॉक्स सारा डेटा रिकॉर्ड करता है. सीवीआर यानी कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर उसमें भी ये तमाम जानकारियां दर्ज होती हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























