अहमदाबाद में बिल्डिंग के ऊपर दिखा क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान का हिस्सा, वीडियो आया सामने
Ahmedabad Plane Crash Video: अहमदाबाद में हादसे का शिकार एअर इंडिया के विमान में कुल 242 लोग सवार थे. इसमें 169 भारतीय यात्री सवार थे. राहत और बचाव का काम जारी है.

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) को बड़ा विमान हादसा हो गया. यहां एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया. हादसे को लेकर कई भयावह वीडियो सामने आई है. एक वीडियो में क्रैश होने के बाद विमान का हिस्सा बिल्डिंग के ऊपर दिख रहा है. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वहां पर घना धुआं और धूल का गुबार नजर आया.
फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे. इसमें 230 यात्री थे. विमान में दो पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे. टेकऑफ होने के बाद पांच मिनट बाद ही विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. विमान अहमदाबाद के मेघानीनगर आईजीपी परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. वीडियो में दुर्घटनाग्रस्त विमान को एक बिल्डिंग पर गिरा हुआ देखा जा सकता है. बिल्डिंग के आस-पास लोगों की काफी भीड़ भी दिख रही है.
गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हो गया है. यहां एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया है. हादसे की भयावह वीडियो सामने आई है. बिल्डिंग के ऊपर दिखा विमान का हिस्सा. देखें वीडियो...#gujarat #ahmedabad #planecrash #bigbreaking #meghani #airindia #abpnews #india pic.twitter.com/adElT09G8H
— ABP News (@ABPNews) June 12, 2025
विमान में 169 भारतीय यात्री सवार थे
फ्लाइट एआई171 अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी. इसमें 169 भारतीय यात्री सवार थे, बाकी यात्री अलग-अलग देशों से थे. 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे. इसके साथ ही इस फ्लाइट में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी के भी फ्लाइट में सवार होने की बात कही जा रही है. हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है.
कैप्टन सुमित सभरवाल कर रहे थे विमान का संचालन
रिपोर्ट के मुताबिक विमान का संचालन कैप्टन सुमित सभरवाल कर रहे थे, जिनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे. कैप्टन सुमित सभरवाल एक एलटीसी हैं और उनके पास 8,200 घंटे का उड़ान अनुभव है, जबकि को-पायलट के पास 1,100 घंटे का उड़ान अनुभव था.
विमान हादसे के बाद राहत बचाव अभियान जारी
इस हादसे के बाद घटनास्थल के आसपास की सभी सड़कों को बंद कर दिया गया और बचाव एवं राहत अभियान के लिए मौके पर फायर बिग्रेड समेत रेस्क्यू टीम भेजी गई. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है. राहत और बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने विमान हादसे की जानकारी ली है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























