ABP News C-Voter Survey: गुजरात में किस पार्टी के साथ किसका वोट शेयर, सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा
Gujarat Opinion Poll 2022: गुजरात में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सी-वोटर ने एक सर्वे में किस जाति के वोटर्स किसके साथ हैं ये पता लगाया है. सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे आए हैं.

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल गुजरात में एक्टिव हो चुकी है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर मतदाताओं का मूड जानने के लिए एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं. मौजूदा बीजेपी को 1995 के बाद से 135 से 143 सीटों पर अनुमानित जीत की भविष्यवाणी की गई है. आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को गुजरात में इस बार काफी बढ़त मिलने का अनुमान है.
किस जाति के लोग किसके साथ?
आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को उच्च जाति के हिंदुओं से 57 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद कांग्रेस को लगभग 26 फीसदी सवर्ण हिंदू वोट शेयर मिल सकता है, जबकि आम आदमी पार्टी को 14 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. दलित वोटों की अगर बात करें तो, गुजरात में 39 फीसदी दलित वोट शेयर बीजेपी के पास आने का अनुमान है, 38 फीसदी दलित वोट शेयर कांग्रेस को और आम आदमी पार्टी को 20 फीसदी दलित वोट शेयर मिलने का अनुमान है. बीजेपी को इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग के 54 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 26 फीसदी वोट शेयर और AAP को 16 फीसदी OBC वोट शेयर मिलने का अनुमान है.
गुजरात के मुस्लिम वोटर्स किसके साथ?
जहां तक मुस्लिम वोटों का सवाल है, बीजेपी को 23 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है, कांग्रेस और आप को क्रमश: 45 फीसदी और 30 फीसदी मुस्लिम वोट शेयर मिलने का अनुमान है. सी-वोटर के सर्वे के अनुसार 41 फीसदी आदिवासी वोट शेयर बीजेपी को, कांग्रेस को 37 फीसदी आदिवासी वोट शेयर और आप को गुजरात के आदिवासी समुदायों द्वारा लगभग 18 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
गुजरात के लेउवा पटेल और कडवा पटेल वोटर्स
लेउवा पटेल और कडवा पटेल मतदाता क्रमशः 51 फीसदी और 49 फीसदी वोट शेयर के साथ बीजेपी के साथ होने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 30 फीसदी लेउवा पटेल वोट शेयर और 34 फीसदी कडवा पटेल वोट शेयर मिलने का अनुमान है. आप जो गुजरात विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ रही है, उसे क्रमश: 15 फीसदी और 14 फीसदी लेउवा और कड़वा पटेल का वोट मिलने का अनुमान है.
गुजरात में महिला वोटर्स
महिला मतदाताओं की अगर बात करें तो बीजेपी को 45 फीसदी, कांग्रेस को 35 फीसदी और AAP को 17 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. 25 सालों तक के 43 फीसदी युवा मतदाताओं के बीजेपी को वोट देने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस को 39 फीसदी वोट शेयर मिले हैं.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























