Delhi Weather Today: दिल्ली में गरज के साथ पड़ेंगे छींटे, मौसम विभाग ने बताया कब कम होगी गर्मी
Delhi Weather Today, : दिल्ली में इस हफ्ते आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में गरज के साथ बारिश का अनुमान है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

Delhi Weather Report: देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है क्योंकि यहां मौसम बदलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बारिश तथा आंधी आने का अनुमान जताया है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना
बीते दिनों से दिल्ली में रहने वाले लोगों को गर्मी से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अप्रैल की शुरूआत से ही गर्मी ने जीना मुश्किल कर दिया था. लेकिन बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में मौसम से दिल्ली वालों को राहत मिलने वाली है. आईएमडी के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री ज्यादा रहा.
मौसम विभाग के साप्ताहिक पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार तक दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और शाम के समय गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. गुरुवार और शुक्रवार को गरज के साथ बारिश का अनुमान है, जिससे तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है.
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया
आईएमडी के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो मौसम में हल्की ठंडक ला कर सकती है. विभाग ने मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है, जिसमें 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाओं के साथ हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है.
इस हफ्ते दिल्लीवासियों के लिए मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम था. इस दौरान सापेक्ष आर्द्रता 32 से 43 फीसदी के बीच रही.
यह भी पढ़ें -
Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी से हाल बेहाल, कब तक मिलेगी राहत? बारिश को लेकर आया सबसे ताजा अपडेट
Source: IOCL






















