Waqf Act: वक्फ संशोधन कानून पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी का बड़ा बयान, 'अपनी राजनीति के लिए...'
Waqf Amendment Act: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून वक्त बोर्ड की कार्यपाली में सुधार के लिए लाया गया है, लेकिन विपक्ष इसको गलत तरीके से प्रसारित कर जनता को भड़काने का काम कर रहा है.

Waqf Amendment Act News: वक्फ संशोधन कानून को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सवाल उठाया है. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जो भी लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं, वह सिर्फ राजनीति के लिए वक्फ की कार्यप्रणाली को बेहतर करने के लिए उठाए गए कदमों पर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.
जम्मू कश्मीर विधानसभा के सत्र के दौरान लगातार पिछले कुछ दिनों से वक्फ संशोधन कानून को लेकर काफी हंगामा चल रहा है. सत्ता पक्ष विपक्षी एक दूसरे के आमने-सामने है. इसे लेकर मुख्तार अब्बास नकवी ने हमला बोलते हुए कहा कि अपनी राजनीति के लिए विपक्ष मुस्लिम समुदाय के हितों की अनदेखी कर उनको गुमराह करने का काम कर रहा है.
जनता को भड़काने का काम कर रहा है विपक्ष- नकवी
नकवी ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून वक्त बोर्ड की कार्यपाली में सुधार के लिए लाया गया है, लेकिन विपक्ष इसको गलत तरीके से प्रसारित कर जनता को भड़काने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार जनता को यह कहकर भड़का रहा है कि इसके जरिए मस्जिद, दरगाह और वक्फ बोर्ड के अधीन आने वाली तमाम संपत्तियों को सरकार जब्त कर लेगी.
बीजेपी नेता ने इसके साथ ही कांग्रेस के गुजरात में चल रहे अधिवेशन के दौरान वक्फ कानून को लेकर विरोध को लेकर बनाई जा रही रणनीति और चल रही चर्चा पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही मुसलमान को अपने वोट बैंक की तरह देखती रही है. नकवी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान सिर्फ मुस्लिम हित का दिखावा किया गया और उनको अपने वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया.
सुप्रीम कोर्ट में दी गई है वक्फ कानून को चुनौती
संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद वक्फ संशोधन बिल पर राष्ट्रपति की मुहर लग चुकी है और अब यह वक्फ संशोधन कानून की शक्ल ले चुका है. इन सब के बीच मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच चुका है और तमाम राजनीतिक दलों से जुड़े हुए नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर वक्फ संशोधन कानून को असंवैधानिक करार देने की मांग की है, जिस पर आने वाले समय सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















