डिजीलॉकर से बस एक क्लिक पर पा सकते हैं बर्थ सर्टिफिकेट, MCD ने की बड़ी शुरुआत
Delhi News: दिल्ली नगर निगम ने जन्म प्रमाणपत्र डिजीलॉकर पर उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की है. अब लोग किसी भी समय, कहीं से भी अपने जन्म प्रमाणपत्र को डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे.

MCD: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने आम लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब आपका जन्म प्रमाणपत्र डिजीलॉकर पर उपलब्ध होगा. जी हां, एमसीडी ने डिजीलॉकर के साथ जन्म प्रमाणपत्रों को जोड़ने का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. यह खास पहल आईटी विभाग और एनआईसी/एमसीडी की मदद से हुई है. डिजिटल इंडिया के सपने को सच करने की दिशा में यह एक बड़ी कामयाबी है.
यह सुविधा विकसित दिल्ली कार्यक्रम के तहत 100 दिनों में लागू किए गए प्रस्ताव का हिस्सा है, जो अब पूरी तरह से शुरू हो चुकी है. तो चलिए, जानते हैं कि इससे आपको क्या-क्या फायदा होने वाला है.
क्या है खास और कैसे मिलेगा फायदा?
कहीं से भी, कभी भी डाउनलोड करें: अब जन्म प्रमाणपत्र लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. डिजीलॉकर से आप इसे अपने फोन पर कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं.
साफ-सुथरा काम, कोई गड़बड़ी नहीं: डिजिटल होने से कागज खोने या नकली सर्टिफिकेट बनने का झंझट खत्म. काम तेज और पारदर्शी होगा.
रोजमर्रा के काम होंगे आसान: स्कूल में एडमिशन, पासपोर्ट बनवाना या आधार रजिस्ट्रेशन- हर जगह ये डिजिटल सर्टिफिकेट काम आएगा.
कर्मचारियों का बोझ भी कम: कागजी काम घटेगा तो एमसीडी के स्टाफ का टाइम बचेगा और आपकी परेशानी भी कम होगी.
पर्यावरण को भी फायदा: कागज कम इस्तेमाल होगा, यानी पेड़ बचेंगे और पर्यावरण की रक्षा होगी.
डिजिटल इंडिया को बढ़ावा: ये कदम आगे चलकर बाकी जरूरी कागजातों को भी डिजिटल करने का रास्ता खोलेगा.
आम लोगों के लिए बड़ी राहत देने वाली ये शुरुआत
इस नई सुविधा से आपकी जिंदगी में काफी आसानी आएगी. चाहे आपको अपने बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र चाहिए हो या किसी सरकारी काम के लिए, बस डिजीलॉकर खोलें और डाउनलोड करें. एमसीडी का कहना है कि वो लोगों को इस बारे में जागरूक करने के लिए खास अभियान भी चलाएगी, ताकि हर कोई इसका फायदा उठा सके.
इसे भी पढ़ें: Delhi: पृथ्वी दिवस पर दिल्ली BJP का 'बत्ती बंद' मुहिम, लोगों को बताया कैसे करें बिजली की बचत?
Source: IOCL























