Arvind Kejriwal Birthday: बाबूलाल मरांडी ने CM अरविंद केजरीवाल को दी जन्मदिन की बधाई, जानें क्या कहा?
बाबूलाल मरांडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 55वें जन्मदिवस की बधाई दी. बाबूलाल ने ट्वीट कर कहा कि, बाबा बैद्यनाथ से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करता हूं.

Arvind Kejriwal Birthday: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर सुबह से ही उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra Modi) ने भी जन्मदिन की बधाई देते हुए दीर्घायु होने की कामना की है. इसके साथ ही झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने भी सीएम केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी है.
बाबूलाल मरांडी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बाबा बैद्यनाथ से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करता हूं.' इसके साथ ही बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने भी केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी है. इसमें नितिन गडकरी भी शामिल हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं l
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 16, 2023
बाबा बैद्यनाथ से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करता हूं।@ArvindKejriwal
नितिन गडकरी ने दी सीएम को बधाई
नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं.' वहीं मुख्यमंत्री को दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने भी बधाई दी. एलजी सक्सेना ने ट्वीट कर कहा कि, 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं.'
बधाई देने वालों में ये नेता भी रहे शामिल
सीएम केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देने वालों में पंजाब के सीएम भगवंत मान, गायक कैलाश खेर, बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता, आप सांसद हरभजन सिंह और कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया सुले भी शामिल रहीं. केजरीवाल ने इन सभी का शुक्रिया अदा किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















