Selfie Causes Death: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक सेल्फी का शौक चार युवकों की पर भारी पड़ गया, ट्रेन आई और चारों को रौंदते हुए चली गई
Train Hits Youths: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रेलवे स्टेशन के पास सेल्फी लेते हुए चार युवकों को ट्रेन ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि इसमें मौके पर ही चारों युवकों की जान चली गई.

Gurugram Youths Died In On Raiway Track: गुरुग्राम रेलवे स्टेशन (Gurugram Railway Station) के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां 20 से 25 साल के 4 युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. दरअसल ये चारों युवक चलती ट्रेन को बैकग्राउंड में लाते हुए रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे, तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक इन युवकों की पहचान समीर कुमार, मोहम्मद अनस, युसुफ उर्फ भोला और युवराज गोगिया के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया है कि ये सभी सेक्टर 9 के निवासी थे.
ट्रेन को बैकग्राउंड में रख चाहते थे सेल्फी
जीआरपी (GRP) के अनुसार यह हादसा बीते दिन शाम 5 बजे, निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के पास तब हुआ जब जन शताब्दी एक्प्रेस दिल्ली के सराय रोहिला से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से होते हुए बसई की ओर आगे बढ़ रही थी. जानकारी के अनुसार तीन युवक पोज दे रहे थे और एक एक मोबाइल पकड़ा था. इस दौरान वे ऐसी फोटो लेना चाह रहे थे जिसमें बैकग्राउंड में ट्रेन आती हुई दिखे. एक अधिकारी के मुताबिक ट्रेन इतने पास आ गई कि वे जल्दबादी में हट नहीं सके और ट्रेन उनको रौंदते हुए चली गई.
मध्य प्रदेश: दो सालों में नसबंदी और कॉपर टी के इस्तेमाल में आई कमी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े?
ट्रेन के ड्राइवर ने GRP को दी सूचना
बताते चलें कि जन शताब्दी एक्प्रेस, जो दिल्ली के सराय रोहिला ये चलकर राजस्थान के अजमेर जाती है, 5 बजे शाम से ही कुछ मिनट पहले गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से छूटी थी. जानकारी के मुताबिक चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बता दें कि जैसे ही ट्रेन के ड्राइवर ने इसकी सूचना GRP को दी, तत्काल ही मौके पहुंची पुलिस ने चारों के शवों को बरामद किया. वहीं मौके से एक टूटा आईफोन मोबाइल और स्कूटर भी बरामद हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















