जीत के बाद DUSU की नई ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपिका झा बोलीं, 'मैंने बिहार से आकर यहां पर...'
DUSU Election Result Deepika Jha Reaction: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में बिहार की रहने वालीं दीपिका झा को ABVP ने मैदान में उतारा था.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे शुक्रवार (19 सितंबर) को घोषित कर दिए गए. बिहार की रहने वाली दीपिका झा भी विजयी हुई हैं. DUSU की नई ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने जीत के बाद डीयू के छात्रों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि बिहार से आकर यहां पर छह साल संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक-एक छात्र ने उनकी मेहनत को और संघर्ष को समझा. दीपिका ने कहा कि उन्हें 4000 वोटों से मार्जिन से छात्रों ने जिताया है, इसके लिए वो पूरे दिल्ली विश्वविद्यालय का तहे दिल से धन्यवाद करती हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजे
DUSU के सेंट्रेल पैनल की चार बड़ी सीटों में से ABVP ने दमदार जीत हासिल करते हुए तीन पदों पर कब्जा जमाया. वहीं NSUI को एक सीट पर संतोष करना पड़ा. आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन ABVP ने अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त-सचिव सीट पर जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की.
कौन किस पर पर जीता?
अध्यक्ष- आर्यन मान, ABVP
उपाध्यक्ष- राहुल झांसला, NSUI
सचिव- कुणाल चौधरी, ABVP
संयुक्त-सचिव- दीपिका झा, ABVP
किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले?
ABVP आर्यन मान को 28841 वोट मिले और वो जीत गए. NSUI की जोशलीन नंदिता चौधरी 12645 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं.
NSUI के राहुल झांसला को 29339 वोट मिले और उन्होंने जीत दर्ज की. ABVP के गोविंद तंवर 20547 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
ABVP के कुणाल चौधरी 23779 वोट हासिल कर जीतने में कामयाब रहे. NSUI के कबीर 16177 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.
ABVP की दीपिका झा 21825 वोट पाने में कामयाब रहीं. NSUI के लवकुश भड़ाना 17380 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
VIDEO | Delhi: ABVP’s Deepika Jha, after winning the Joint Secretary post in DUSU elections 2025, says, “I came here from Bihar and worked hard. Every student of Delhi University understood my struggle, and I won by a margin of 4,000 votes. I thank them all.”
— Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025
(Full video… pic.twitter.com/uzYMT2e1aP
Source: IOCL






















