Delhi News: दिल्ली में अगर इन रास्तों से होकर गुजरेंगे तो काफी समय हो सकता है खराब, इस वजह से लग रहा जाम
Delhi News: जीटी रोड, मोदी मिल फ्लाइओवर और नोएडा लिंक रोड. निर्माण कार्य चलने की वजह से यहां आने जाने का रास्ता काफी संकरा हो गया है जिसकी वजह से दिनभर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है.

Delhi News: दिल्ली में रहने वाले लोगों को वैसे तो हर दिन ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन अगर अगले दो महीने तक आप राजधानी की इन तीन प्रमुख सड़कों से होकर गुजर रहे हैं तो आप का काफी समय खराब हो सकता है. ये सड़कें हैं जीटी रोड, मोदी मिल फ्लाइओवर और नोएडा लिंक रोड. निर्माण कार्य चलने की वजह से यहां आने जाने का रास्ता काफी संकरा हो गया है जिसकी वजह से दिनभर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है. लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
काफी धीरे निकल रहीं गाड़ियां
जो लोग मोदी मिल फ्लाईओवर से होकर ओखला से सुखदेव विहार जाते हैं वे काफी देर तक जाम में फंसे रहते हैं. गाड़ियां बहुत धीरे चल रही हैं और समय करीब तीन गुना हो गया है. सीवी रमन मार्ग और कैप्टन गौड़ मार्ग पर भी यही स्थिति है. आश्रम चौक पर भी ऐसी ही समस्या है. यहां गाड़ियां बहुत धीरे धीरे निकल रही हैं. नोएडा लिंक रोड पर भी काम चलने की वजह से यातायात प्रभावित है. ऐसे में आप दूसरे वैकल्पिक रास्तों का ही प्रयोग करें. ट्रैफिक पुलिस ने भी इन रास्तों से कुछ समय तक नहीं निकलने की सलाह दी है.
इस मेट्रो स्टेशन पर भी जाम
अगर आप वेस्ट एंक्लेव मेट्रो स्टेशन के पास से होकर गुजरते हैं तो भी जाम में फंस सकते हैं. इस मेट्रो स्टेशन पर दो महीने तक ट्रैफिक की समस्या रहने वाली है. इसकी वजह मेट्रो का निर्माण कार्य चलना है. अगर आप यहां से जाएंगे तो आपका ज्यादा समय खराब हो सकता है. इसलिए अभी आप कुछ समय तक दूसरे रास्ते का ही प्रयोग करें तो ठीक होगा. वेस्ट एंक्लेव लालबत्ती से मंगोलपुरी तक यातायात बाधित है. लोगों को यहां से गुजरने में काफी वक्त बर्बाद करना पड़ रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























