दिल्ली: गर्भवती महिला और बेटे के हत्यारे को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, पैरोल पर हुआ था फरार
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने अशोक नामक एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया, जिसे 2007 में एक गर्भवती महिला और उसके बेटे की हत्या के मामले में उम्रकैद हुई थी.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो साल 2007 में गर्भवती महिला और उसके दो साल के बेटे की बेरहमी से हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था. आरोपी पांच साल से पैरोल पर बाहर आकर फरार चल रहा था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अशोक जो बुलंदशहर का निवासी है. जून 2007 में अपने बहनोई की प्रेमिका के घर जाकर अंधाधुंध फायरिंग करता है. हमले में गर्भवती महिला जिसका नाम सरिता और उसके मासूम बेटे अभिषेक की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि निशाना बनाए गए बहनोई बालेश्वर बाल-बाल बच गए.
पैरोल के बाद वह कभी नहीं लौटा जेल
साल 2016 में कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोपी अशोक को उम्रकैद और 3 लाख की जुर्माने की सजा सुनाई थी. जिसे 2019 में दिल्ली हाई कोर्ट में भी बरकरार रखा था. लेकिन साल 2020 में अशोक की मां के निधन पर हाई कोर्ट से मिले दो हफ्ते की पैरोल के बाद वह कभी जेल नहीं लौटा.
दिल्ली पुलिस ने रणनीति के तहत की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अशोक सिकंदराबाद इलाके में छिपा हुआ है आरोपी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था और गिरफ्तारी से बचने के लिए रोज अलग-अलग जगह सोता था. एक महीने की लगातार निगरानी तकनीकी इनपुट्स के बाद दिल्ली पुलिस ने सिकंदराबाद थाने की मदद से सटीक लोकेशन पर दबिश दी और आरोपी को खेतों के पास से अरेस्ट करनी है.
पांच साल से आरोपी पुलिस को दे रहा था चकमा
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी अशोक ने बताया कि पैरोल मिलने के बाद वह फरार हो गया. वह पहले गांव के आसपास खेतों में बने अस्थाई ढांचों में रहता था. बाद में पुलिस दबाव बढ़ने पर राजस्थान ,गुजरात और मध्य प्रदेश के दूरदराज इलाकों में भटकता रहा. हाल ही में वह दोबारा यूपी लौट आया था और बुलंदशहर के बाहरी इलाकों में रह रहा था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















