Delhi: राजधानी में 30 अप्रैल तक 7 हजार गड्ढे भरेंगे, CM रेखा गुप्ता के सामने प्रजेंटेशन
Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर मौजूद गड्ढों को भरने के लिए पिछली सरकार ने भी वादे किए थे. दिल्ली की नई सरकार ने फिर एक डेडलाइन तय की है.

Delhi News: दिल्ली की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने एक डेडलाइन तय की है. इस डेडलाइन के मुताबिक 30 अप्रैल तक दिल्ली की सड़कों पर मौजूद 7 हजार गड्ढों को भरा जाएगा. सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में एक प्रजेंटेशन पेश किया गया था जिसके अनुसार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.
इस प्रजेंटेशन में टेंडर मंगाने और काम पूरा होने को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की गई थी. इसमें कहा गया है कि सभी अधिकारी इस निर्देश का पालन करें. विभाग के रखरखाव वाले वैन का इस्तेमाल कर गड्ढे फिलहाल भरे जा रहे हैं. पीडीब्ल्यूडी ने यह भी पाया है कि दिल्ली में 20 लाख वर्गमीटर का एक दायरा है जिसे रिपेयर करने की जरूरत है. इस काम को लेकर टेंडर की प्रकिया 15 मार्च को पूरी होने की संभावना है.
प्रवेश वर्मा ने संभाली कमान
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान राजधानी की सड़कों की बदहाली बड़ा मुद्दा बनी थी. बीजेपी ने जोर-शोर से इस मुद्दे को उठाया था यहां तक कि आप की बागी स्वाति मालीवाल ने भी दिल्ली के विभिन्न विधानसभाओं का दौरा कर वहां की स्थिति दर्शाई थी. बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को पीडब्ल्यूडी मंत्री बनाया है जो कि सड़कों की मरम्मती के काम की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों के साथ ऐसे स्थानों का भी दौरा किया है जहां सड़क की समस्या है.
आप सरकार में हुआ था क्या वादा?
बता दें कि पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी की सरकार ने वादा किया था कि दिवाली 2024 तक दिल्ली की सड़कें गड्ढामुक्त हो जाएंगी. इसके लिए डेडलाइन भी तय की गई थी. तत्कालीन सीएम आतिशी ने ओखला इंडस्ट्रियल इलाके पहुंचकर सड़कों की जानकारी भी ली थी. जबकि दूसरे मंत्री भी अन्य स्थानों पर पहुंचे थे. वादा किया गया था कि युद्धस्तर पर चीजें ठीक होंगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: 17 चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरफ्तार, सोने के गहने और अन्य सामान बरामद
टॉप हेडलाइंस

