Delhi News: AAP के MLA राज कुमार आनंद बनेंगे मंत्री, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिफारिश को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
Delhi Politics: राजेंद्र पाल गौतम ने 9 अक्टूबर को एक धर्मांतरण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सरकार राज कुमार आनंद का नाम मंत्री पद के लिए भेजा था.

Delhi Government News: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राज कुमार आनंद (Rajkumar Anand) जल्द दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल किए जाएंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने इस संबंध में दिल्ली सरकार की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है. मंगलवार को जारी राजपत्रित अधिसूचना में नियुक्ति की घोषणा की गई. राजपत्रित अधिसूचना में कहा गया है, ''राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर श्री राज कुमार आनंद को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मंत्री के रूप में नियुक्त किया है.''
राजेंद्र पाल गौतम ने नौ अक्टूबर को एक धर्मांतरण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. इसके कुछ दिनों बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए पटेल नगर के विधायक आनंद के नाम की सिफारिश उपराज्यपाल से की है.
AAP का दलित चेहरा
राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे के बाद उनकी जगह किसी दलित नेता को ही मंत्री बनाने पर विचार किया जा रहा था. अब आम आदमी पार्टी राजकुमार आनंद को दलित चेहरे के तौर पर मंत्री बनाएगी. राजकुमार आनंद पार्टी का खास चेहरा माने जाते हैं. वो अरविंद केजरीवाल के करीबी भी हैं. इसीलिए पार्टी ने उन पर भरोसा भी जताया है. पिछले काफी वक्त से दिल्ली सरकार के तमाम मंत्रियों पर गंभीर आरोप लग रहे हैं.
अमानतुल्लाह खान, सत्येंद्र जैन से लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तक के खिलाफ जांच चल रही है. सिसोदिया से सीबीआई और ईडी कई बार पूछताछ भी कर चुकी है. शराब घोटाले से लेकर शिक्षक भर्ती घोटाला और डीटीसी बसों के मामले की जांच चल रही है. इसे लेकर बीजेपी भी आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोल रही है. बीजेपी नेता लगातार डिप्टी सीएम सिसोदिया का इस्तीफा मांग रहे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी खाली हुए मंत्रि पद पर किसी ऐसे शख्स को बिठाना चाहती है जो विवादों में न रहा हो. यही वजह है कि राजकुमार आनंद का नाम सबसे ऊपर है.
दिल्ली में केजरीवाल कैबिनेट में फेरबदल! राजकुमार आनंद बन सकते हैं नए मंत्री, जानें किसकी लेंगे जगह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























