Chhattisgarh Encounter: कौन था बसव राजू? B.Tech की डिग्री ली, कबड्डी खिलाड़ी था, कैसे बना टॉप नक्सल लीडर
Naxal Basava Raju: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए, जिनमें एक करोड़ का इनामी नक्सली नेता बसव राजू भी शामिल था.

Abujhmad Maoist Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले अबूझमाड़ में बुधवार (21 मई) को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है. इसमें 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया. सबसे खास बात यह रही कि इसमें सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के इनामी बसव राजू को भी मार गिराया है, जो अपने आपमें सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता है, क्योंकि बसव राजू केवल एक नक्सली नहीं बल्कि नक्सल नेटवर्क को बड़े दिमाग से हैंडल करने वाला मास्टरमाइंड था.
बसव राजू कौन था?
सवाल यह उठता है कि बसव राजू कौन था, जिस पर सरकार ने एक-दो लाख नहीं बल्कि एक करोड़ रुपये इनाम रखा गया था. आइये जानते हैं कि बसव राजू कौन था. दरअसल नक्सली नेता बसव राजू का असली नाम नाम्बाला केशव राव था, जो बसव राजू के नाम से जाना जाता था.
महासचिव गणपति की जगह ली
नक्सली मोर्चे को संभालने की उसकी क्षमता को देखते हुए उसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई और बहुत जल्द उसने अपनी जगह बना ली. बसवा राजू साल ने 2018 में सीपीआई (माओवादी) के महासचिव गणपति की जगह ली. गणपति या मुप्पाला लक्ष्मण राव पहले महासचिव थे. बताया गया है कि गणपति फिलीपींस भाग गया.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, माओवादियों ने चिंतालनार में 76 CRPF जवानों की हत्या की थी और जिराम घाटी में कांग्रेस के काफिले पर हमला किया जिसमें राज्य पार्टी के नेता चाकू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसका मास्टरमाइंड बसव राजू ही था. वहां आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का रहने वाला था. छोटे उम्र से ही CPI(ML) पीपुल्स वार ग्रुप की ओर उसका झुकाव था और वह 1980 के शुरुआती वर्षों में इसमें शामिल हो गया.
वारंगल से B.Tech की डिग्री हासिल की थी
बासव राजू ने काफी पढ़ा लिखा था, उसने REC वारंगल से स्नातक की डिग्री हासिल की थी. माओवाद के प्रति झुकाव के पहले बसवा राजू स्कूल और जूनियर कॉलेज में कबड्डी खिलाड़ी था. उसे नक्सल नेताओं में सबसे अधिक एजुकेटेड था. बसव राजू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वारंगल से B.Tech की डिग्री हासिल की थी.
1 करोड़ रुपये से अधिक का इनाम था
बताया जाता है कि कई छात्र जिन्होंने संस्थान में पढ़ाई की, वे माओवादी आंदोलन में शामिल होने के लिए आगे बढ़े. बसव एक विस्फोटक विशेषज्ञ के रूप में भी जाना जाता था. उसे सुरक्षाबलों के लिए इस्तेमाल होने वाले घातक आईईडी तैयार किए थे. वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी का सबसे वांछित व्यक्ति था, जिसके लिए 1 करोड़ रुपये से अधिक का इनाम था.
अराकू तेलुगु देशम पार्टी के विधायक की हत्या का मास्टरमाइंड
23 सितंबर, 2018 को माओवादी द्वारा अराकू तेलुगु देशम पार्टी के विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की हत्या का मास्टरमाइंड भी बसव राजू था. योजना बनाकर उनकी हत्या को अंजाम दिया गया था.
इसे भी पढ़ें: जशपुर में समाधान शिविर में पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय, कॉलेज खोलने समेत किए ये बड़े ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















