Chhattisgarh: अंबिकापुर की सड़कों पर सब्जी और फलवालों का कब्जा! निगम की लापरवाही से बढ़ रहा हादसों का खतरा
Ambikapur: अम्बिकापुर शहर के आकाशवाणी चौक से नवापारा मार्ग में सड़क के दोनों किनारे बेतरतीब ढंग सब्जी व्यवसायी बैठते हैं.

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखना पुलिस और निगम प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है. पहले शहर के व्यस्त व्यावसायिक मार्गों पर दुकानदार सामान सड़क तक सजाकर दुकानदारी करते थे, जिससे उक्त मार्ग पर आवागमन करने वाले नागरिकों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. हालांकि, नगर वासियों की शिकायत पर एसपी सुनील शर्मा की पहल पर पुलिस ने अभियान चलाकर सड़क पर सामान रखने वाले दुकानदारों को समझाइश दी और दोबारा सड़क पर सामान बिखरा कर व्यापार करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. तब से व्यावसायिक मार्गों के हालात कुछ ठीक है. लेकिन वर्तमान में आकाशवाणी चौक में अघोषित सब्जी और फल बाजार से मार्ग में रोज जाम और दुर्घटना की स्थिति निर्मित हो रही है. चौराहे में लगे सिंग्नल और इसके दोनों ओर ठेले खोंचों के साथ सब्जी और फल विक्रेताओं के बढ़ते कब्जे से ग्राहक और उनके वाहन सड़क को जाम कर रहे हैं और हरा सिग्नल होते ही जल्दी पार होने के चक्कर में अब हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. निगम और प्रशासन की अनदेखी से यहां अब बड़ी अनहोनी का इंतजार में लोग भयभीत हैं.
सब्जी और फल वालों का सड़क पर कब्जा
दरअसल, अम्बिकापुर शहर के आकाशवाणी चौक से नवापारा मार्ग में सड़क के दोनों किनारे बेतरतीब ढंग सब्जी व्यवसायी बैठते हैं. मार्ग में चलित ठेला के बजाय फल व्यवसायी भी अब स्थाई कब्जा जमाने लगे है और सड़क पर बड़ा हिस्सा घेर फल दुकान लगा रहे हैं. नागरिकों का कहना है कि इस ओर न तो निगम प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा है और न ही यातायात पुलिस के द्वारा भी कोई कार्रवाई की जा रही है. इस मार्ग में सब्जी विक्रेताओं की तादाद लगातार बढ़ रही है. आकाशवाणी चौक में रिंग रोड के फुटपाथ में भी सब्जी विक्रेता बैठते हैं. नागरिकों का आरोप है कि नगर निगम का मैदानी अमला अस्थायी दखल शुल्क के नाम पर अवैध वसूली में लगा हुआ है. चौक में यातायात सिग्नल लगाया गया है. जैसे ही बत्ती हरा होती है वाहने तेज रफ्तार से जाती हैं. मार्ग में सब्जी व्यवसायियों के रहने के कारण सड़क पर खरीदारों की वाहने बेतरतीब ढंग से खड़ी रहती है और दुर्घटनाएं हो जाती है.
मूक दर्शक बने यातायात कर्मी
आकाशवाणी चौक पर यातायात कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जाती है. अगर सड़क पर जाम और दुर्घटना का कारण बने वाले सब्जी व्यवसायियों और बेतरतीब वाहनों पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. इसी प्रकार नगर निगम का उड़न दस्ता दल भी अवैध वसुली के चलते इस ओर अनदेखी कर रहा है. नागरिकों का कहना है कि इस ओर कई बार ध्यानाकर्षण कराए जाने के बाद भी नगर निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे है. नगर निगम द्वारा आकाशवाणी चौक में पौनी पसारी बाजार बनवाया गया है. मगर इसे आबाद कराने के प्रति ध्यान नहीं दिए जाने से दो-चार बड़े कोचियों के द्वारा पूरे शेड में कब्जा कर लिया गया है. सड़क पर बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं को पौनी पसारी बाजार में शिफ्ट कराने के प्रति भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में एएसपी विवेक शुक्ला ने कहा कि नगर निगम को इस विषय पर अवगत कराया जाएगा. ये काम उन्हीं का है. नगर निगम को कहकर सड़क पर बाजार लगाने वालो को हटवाते है. अंदर बाजार है वहां लगाने की समझाइश दी जाएगी.
Source: IOCL






















