Watch: कॉलेज स्टूडेंट्स का खतरनाक स्टंट! ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां, Video Viral हुआ तो पुलिस लिया ये बड़ा एक्शन
Raipur Viral Video: छत्तीसगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दो पहिया वाहन पर 3 लोग बैठे थे और एक युवक को बगल में सामान की तरह पकड़कर सफर कर रहे थे.

Chhattisgarh Viral Video: इन दिनों लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अजीबों गरीब हरकत करते हुए नजर आते हैं. छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में भी कुछ कॉलेज स्टूडेंट ने यातायात नियमों का उलंघन करते हुए वीडियो बनाया है. इसके बाद रायपुर पुलिस ने युवाओं पर तुरंत कार्रवाई की है. गाड़ी जब्त कर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की गई है. इसके अलावा लड़कों को कोर्ट में भी पेश किया गया है.
कॉलेज स्टूडेंट का खतरनाक स्टंट
दरअसल सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने हुआ. इसमें दो पहिया वाहन में 3 लोग बैठे थे और एक युवक को बगल में सामान की तरह पकड़कर सफर कर रहे थे और बकायदा इसका दूसरे वाहन से वीडियो बनाया जा रहा था. वहीं आपको ये भी बता दें कि ये वीडियो छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े यूनिवर्सिटी रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में शूट किया गया था. युवाओं ने वीडियो सोशल मीडिया में फेमस होने के लिए बना बनाया था, लेकिन इसपर पुलिस की नजर पड़ गई और चारों लड़कों पर पुलिस कार्रवाई हुई.
वीडियो वायरल होते ही एक्टिव हुए पुलिस टीम
आपको बता दें कि 20 मार्च को दोपहर 3 बजे के आसपास सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड हुआ और ये वीडियो स्कूटी में 4 लड़के लापरवाही पूर्वक बिना हेलमेट के स्टंट करते हुए वाहन चलाते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो पर रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने संज्ञान में आते ही तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए. इसके बाद स्कूटी चालक आज स्कूटी में सवार युवाओं को पुलिस ने घंटे भर के भीतर पकड़ कर वाहन जब्त किया गया. इसके अलावा पंचनामा तैयार कर इस मामले कोर्ट भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है साथ ही स्कूटी चालक का लाइसेंस निलंबन के लिए भी अलग से कार्यवाही की जा रही है.
इन धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया
इस मामले में टाटीबंध थाना प्रभारी ने विशाल कुजुर ने मीडिया को बताया कि स्कूटी चालक 24 साल का तेजराम सिन्हा सोमवार को पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर के भीतर अपने में एक्टिवा वाहन में लापरवाही पूर्वक बिना हेलमेट के 3 सवारी स्टंट करते वहां चला रहा था. इसके बाद चालक और सवार छात्रों को पकड़ा गया है.
इसे भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























