रायपुर में चलती बस में अचानक लग गई भीषण आग, ड्राइवस समेत 23 लोगों ने कूद कर बचाई जान
Raipur Bus Accident: रायपुर में चलती बस में आग लग गई, जिससे वह जलकर खाक हो गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बस में सवार 22 कर्मचारी और ड्राइवर कूदकर भागे

Raipur Bus Fire: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक बड़ा सड़क हादसा गो गया, जब चलती बस में भीषण अचानक आग लग गई. चलते-चलते बस आग का गोला बन गई और कुछ ही समय में जल कर खाक हो गई. यह बस तिल्दा से रायपुर की ओर जा रही थी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. दो दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
मामला धरसीवा थाना इलाके का है. यह हादसा तब हुआ जब एक फैक्ट्री से कर्मचारियों को घर छोड़ने जा रही थी. बस में सवार 22 फैक्ट्री कर्मचारी और ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई. बस महेंद्र स्पंज फैक्ट्री से सरोरा तिल्दा के कर्मचारियों को घर लेकर जा रही थी.
यह भी पढ़ें: दौसा जेल के अंदर से मिली CM भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने उठाया ये कदम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















