पन्नालाल के सोशल मीडिया पर लिस्ट अपलोड करने के बाद पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मीरानिया के परिवार ने भी सख्त नाराजगी जताई थी. आदेश सोनी और हिंदू संगठनों ने अरुण पन्नालाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की. इसके बाद अर्धनग्न प्रदर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिसमें रायपुर के कई संगठन शामिल हुए.
एक्सप्लोरर
पहलगाम हमले के पीड़ितों की फेक लिस्ट जारी करने का आरोप, रायपुर में क्रिश्चियन नेता पर FIR
Chattisgarh News: रायपुर में क्रिश्चियन फोरम के नेता अरुण पन्नालाल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. उनपर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की फेक लिस्ट सोशल मीडिया पोस्ट कर अफवाह फैलाने का आरोप है.

अरुण पन्नालाल के खिलाफ हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन
Source : विनीत पाठक
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में क्रिश्चियन फोरम के नेता अरुण पन्नालाल पर बड़ा आरोप लगा है. आरोप है कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की फेक लिस्ट सोशल मीडिया पर जारी की थी. इस मामले में नेता पर FIR दर्ज की गई है. पन्नालाल की विवादित पोस्ट के बाद रायपुर में जमकर बवाल हुआ था.
पन्नालाल पर सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का आरोप लगा है. हिन्दू संगठनों ने पन्नालाल के घर के बाहर अर्धनग्न प्रदर्शन भी किया था. मामला बढ़ता देख पुलिस ने पन्नालाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
अरुण पन्नालाल क्रिश्चियन फोरम से जुड़े हुए नेता हैं. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें दावा किया था कि मारे गए 26 में से 15 लोग मुस्लिम समुदाय के थे, लेकिन पोस्ट की गई लिस्ट में अधिकतर नाम फर्जी पाए गए. इतना ही नहीं, शहीदों के नाम को भी तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया था. इस पोस्ट के बाद आदेश सोनी और हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया, शिकायत दर्ज कराई और अर्धनग्न प्रदर्शन किया.
दिनेश मिरानिया के परिवार ने जताई थी नाराजगी
पन्नालाल ने प्रदर्शन को बताया गलत
अरुण पन्नालाल ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी पोस्ट को उन्होंने हटा दिया है. फिलहाल, उनकी आईडी से कोई पोस्ट नहीं की गई है. उन्होंने बिना अनुमति घर के बाहर हिंदू संगठनों द्वारा किए गए अर्धनग्न प्रदर्शन को गलत और डराने वाला बताया.
विनीत पाठक की रिपोर्ट.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL























