Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में कहीं तेज बारिश तो कहीं उमस से लोग परेशान, जानें मौसम का हाल
Chhattisgarh Weather Report: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कुछ इलाकों में तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. जिन इलाकों में हल्की बारिश हो रही है उन इलाकों में उमस से लोग परेशान हैं.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मानसून से दस्तक दे दिया है. इन दिनों कुछ इलाकों तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. जिन इलाकों में हल्की बारिश हो रही है उन इलाकों में उमस से लोग खाफी परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के सभी इलाकों में बारिश होने की अनुमान है. पिछले 24 घंटे में छत्तीगढ़ के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश हुई और एक-दो इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है.
कुछ जगह समान्य बारिश तो कहीं तापमान में गिरावट
छत्तीसगढ़ के रायपुर और सरगुजा संभाग के अधिकतम तापमान में गिरावट आयी है, वहीं बाकी संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुए हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर और दुर्ग संभाग में सामान्य से अधिक और सरगुजा संभाग में सामान्य से कम तापमान दर्ज किया गया है. बाकी संभागों में तापमान समान्य रहा है. दुर्ग संभाग में न्यूनतम तापमान में गुरावट रही और रायपुर संभाग में तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है. छत्तीसगढ के बिलासपुर संभाग में समान्य से कम और बाकी संभागों में समान्य तापमान रहा.
इन इलाकों में इतनी बारिश हुई
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के शक्ति में - 11, चांपा में 7, जनकपुर, पेंड्रा, पथरिया, दुलदुला, थानखमरिया में - 5, बालोद, धमतरी, राजनांदगांव, बेमेतरा में 4, कांकेर, माना-रायपुर- एपी, डोंडीलोहारा, चरामा, गुरुर, दुर्ग, सिमगा, खडगवा, गुंडरदेही, प्रेमनगर, लाभांडीह, भाटापारा, मालखरौदा, भैयाथन, लोहंडीगुडा, मनेंद्रगढ़ में 3, उदयपुर, लोरमी, साजा, सहसपुर लोहारा, नरहरपुर, बस्तानार, बलौदा बाजार, नवागढ, पेंड्रा रोड, प्रतापपुर, बिल्हा, खरसिया, बिलाईगढ़, कवर्धा, बेरला, केशकाल, अंबिकापुर, नारायणपुर, टोकापाल, सरायपाली, डोंगरगांव- 2 सेंटीमीटर वर्षा हुई. कुछ स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई.
आज कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मौसम विज्ञान एचपी चंद्रा के मुताबिक पूर्व पश्चिम द्रोणिका पंजाब से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई को अनेक स्थानों पर हल्की, मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में 1-2 स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने और भारी वर्षा होने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ेंः
Koriya News: एक बार फिर दिखा सीएम भूपेश बघेल का अनोखा अंदाज, देखते रह गए आईजी, एसपी और कलेक्टर
Source: IOCL






















