Chhattisgarh Weather: आकाशीय बिजली ने ली एक ही परिवार के चार लोगों सहित कई की जान, जानें कब तक रहेगा ऐसा
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मौसम के बिगड़े मिजाज ने शनिवार को कई परिवारों में मातम ला दिया. प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई. आगे भी ऐसा ही मौसम रहने की भविष्यवाणी है.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शनिवार को मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल दिया. शनिवार को दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. प्रदेश में कई जगह ओलावृष्टि भी हुई. तेज धूप के बाद दोपहर में अचानक मौसम ख़राब होने से पेण्ड्रा-गौरेला-मरवाही और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में आकाशीय बिजली ने तीन परिवार में अंधेरा कर दिया. आज इस हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई.
पेड़ के नीचे बैठे दो युवकों की मौत
मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सोनवर्षा गांव में दो युवक बारिश से बचने के लिए महुआ पेड़ के नीचे बैठे थे. तभी तेज हवाओं और गरज के साथ आकाशीय बिजली महुआ पेड़ पर गिरी, जिससे दोनों नौजवानों की मौके पर ही मौत हो गई. इस आकस्मिक मौत के बाद परिवार और गांव में मातम पसर गया. मृतकों में आशीष टोप्पो और सियोल टोप्पो शामिल हैं. जो दोनों चचेरे भाई हैं.
ये घटना जिले के नागपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की है. इधर जिले के जनकपुर क्षेत्र के रामगढ़ गांव से भी ऐसी ही खबर आई. इस गांव में एक बुजुर्ग अपने रहने के लिए घर बना रहा था. उसी वक्त वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. साथ काम कर रहे मृतक के पुत्र और भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
इस जिले में भी मौत
मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले में आकाशीय बिजली से मौत के बाद पड़ोसी जिले पेंड्रा मारवाही से भी ऐसी ही एक खबर आई. यहां के कक्षा 8वीं में पढ़ने वाला 14 वर्षीय छात्र दीपक यादव घर के बारिश और आंधी से बचने बाहर पेड़ के पास था. तभी वो आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके साथ खड़ा 11 साल का छात्र निशांत उरांव आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया है. मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का था. जिसके बाद इस सूचना पर पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया .
मौसम ऐसा ही रहेगा
मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल के महीने की शुरुआत से खराब हुआ मौसम फिर बदलने लगा है. प्रदेश के बिलासपुर और सरगुजा संभाग में गर्मी के दिनों में तेज धूप के बाद अचानक बारिश ,ओलावृष्टि और तेज हवा का दौर शुरू हो जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसा मौसम एक मई के आसपास तक आम जन जीवन का प्रभावित करता रहेगा. जिसकी वजह से केवल इंसान ही नहीं बल्कि सब्जी और अन्य फसल को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh: अगले 48 घंटे तक बारिश और ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी, पढ़ें पूरी खबर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















