दिल्ली में हार के बाद AAP को इस BJP शासित राज्य में मिली खुशखबरी, जीतीं इतनी सीटें
Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: आम आदमी पार्टी ने बिलासपुर के बोदरी नगर पालिका परिषद की सीट जीती है. यहां अध्यक्ष पद पर आप की नीलम विजय वर्मा के साथ 4 पार्षद चुनाव जीत गए हैं.

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद अब नगर निकाय चुनावों में भी बीजेपी ने सूपड़ा साफ करते हुए मेयर के सभी 10 पदों पर जीत हासिल की. वहीं इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को भी सफलता मिली है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बिलासपुर के बोदरी नगर पालिका परिषद की सीट जीती है. यहां अध्यक्ष पद पर आप की नीलम विजय वर्मा के साथ 4 पार्षद चुनाव जीत गए हैं. वहीं अंबिकापुर के कुसमी से पार्षद शकील अंसारी, बसना (महासमुंद से) दो पार्षद अमरीन और इमरान ने आम आदमी पार्टी से बड़ी जीत हासिल की है.
छत्तीसगढ़, बिलासपुर के बोदरी नगर पालिका परिषद में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष पद पर नीलम विजय वर्मा सहित 4 पार्षद, अंबिकापुर के कुसमी से पार्षद शकील अंसारी, बसना (महासमुंद से) दो पार्षद अमरीन एवं इमरान ने आम आदमी पार्टी से बड़ी जीत हासिल की है।
— Dr. Sandeep Pathak (@SandeepPathak04) February 15, 2025
सभी नेताओं और सभी कार्यकर्ताओं को…
इसलिए AAP के लिए अहम है जीत
आम आदमी पार्टी के लिए ये जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारा झटका लगा है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से आप को महज 22 सीटें ही मिलीं. वहीं अब बीजेपी शासित राज्य में आप के लिए ये जीत खुशी लेकर आई है.
10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक सत्ताधारी दल बीजेपी ने सभी 10 नगर निगमों में महापौर पद और 35 नगर पालिका परिषदों और 81 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है.
ऐसे रहे नतीजे
निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि आठ नगर पालिका परिषदों और 22 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर विपक्षी दल कांग्रेस ने जीत दर्ज की जबकि आम आदमी पार्टी ने एक नगर पालिका परिषद और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. पांच नगर पालिका परिषदों और 10 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना कब्जा जमाया है.
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से BJP ने चाय बेचने वाले शख्स को बनाया था उम्मीदवार, जानें क्या रहा रिजल्ट?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















