छत्तीसगढ़: एकतरफा आशिक ने महिला के पति को गिफ्ट में भेजा बम वाला स्पीकर, बजाते ही हो जाता ब्लास्ट
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में विजय वर्मा नामक एक युवक ने एक व्यक्ति को स्पीकर में विस्फोटक लगाकर मारने की साजिश रची. विजय उस शख्स की पत्नी से प्यार करता था और उसका पीछा किया करता था.

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां एक 20 साल के लड़के और उसके 5 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोप है कि उसने हत्या की साजिश रचते हुए एक शख्स को स्पीकर्स में विस्फोटक लगाकर गिफ्ट किया था.
पुलिस को जांच में पता चला है कि 20 वर्षीय आरोपी उस शख्स की पत्नी से प्यार करता था. इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए यह साजिश रची.
विस्फोटक से लैस स्पीकर गिफ्ट पैक में मिला
मामला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के मानपुर गांव का है. यहां अफसर खान नाम का एक इलेक्ट्रिशियन रहता है. अफसर खान की दुकान पर 15 अगस्त से कुछ दिन पहले एक गिफ्ट पैक किया हुआ डिब्बा पहुंचा. इस गिफ्ट पर उसका नाम और इंडिया पोस्ट का फर्जी लोगो लगा था.
जब कूरियर आया तो अफसर खान की दुकान बंद थी. 15 अगस्त को जब वह अपनी दुकान पर वापस आया तो गिफ्ट खोलकर देखा. उसने पाया कि डिब्बे में रखे स्पीकर आमतौर पर जितने वजनी होते हैं, यह उससे कुछ ज्यादा वजन का था.
शक होने पर अफसर खान ने पुलिस को लगाया फोन
ऐसे में अफसर खान को शक हुआ और उसने तुरंत गंडई पुलिस को फोन किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बम की आशंका जताते हुए बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम (BDDS) को बुलाया.
BDDS की टीम ने स्पीकर में छुपा हुआ बम बरामद कर लिया. इसके बाद सबूतों की जांच करते हुए पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंची.
इंटरनेट से वीडियो देखकर बनाया था बम
मुख्य आरोपी का नाम विजय वर्मा है. पुलिस ने उसका फोन जब्त कर लिया है. फोन की सर्च हिस्ट्री खंगाली गई तो पुलिस ने पाया कि उसने बम बनाने का तरीका और पकड़े न जाने का तरीका इंटरनेट पर खोज कर रखा था. ऑनलाइन वीडियो और ट्यूटोरियल की मदद से उसने विस्फोटक तैयार किया.
इस विस्फोटक में जेलाटिन की स्टिक थीं जो कभी भी फट सकती थीं. विजय वर्मा ने उसे ऐसे डिजाइन किया था कि स्पीकर को प्लग में लगाते ही उसे बिजली मिलती और वह ब्लास्ट हो जाता.
अफसर खान की पत्नी का पीछा करता था आरोपी विजय
जब विजय वर्मा से इस साजिश के पीछे की मंशा पूछी गई थो उसने बताया कि वह अफसर खान की पत्नी से प्यार करता था. पत्नी और आरोपी बचपन में एक ही स्कूल में पढ़ते थे और वह तभी से उसे चाहता था.
यह बात भी सामने आई कि महिला की शादी से पहले आरोपी विजय उसका पीछा करता था. ऐसे में महिला ने अपने पति अफसर खान को सब बता दिया था. उसने पति को बताया था कि विजय उसका पीछा करता है और वह परिवार को नुकसान भी पहुंचा सकता है.
विजय वर्मा के साथी भी पुलिस गिरफ्त में
पुलिस ने विजय वर्मा के साथ जिन लोगों को पकड़ा है उनमें 25 वर्षीय परमेश्वर वर्मा, 22 वर्षीय गोपाल वर्मा, 38 वर्षीय दिलीप, और 19 साल के गोपाल खेलवर और खिलेश वर्मा हैं. इन सबके पास से भी पुलिस को विस्फोटक और अन्य सबूत मिले हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























