Lok Sabha Election: बस्तर में BJP ने शुरू की चुनावी तैयारी, कार्यकर्ताओं को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी
Bastar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के लिए लगातार बस्तर में बीजेपी की बैठक हो रही हैं. बैठक में कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गयी.

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने लगातार बस्तर में बीजेपी की बैठक हो रही है. कुछ दिन पहले ही देश के गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कोंडागांव जिले में 3 लोकसभा क्षेत्र के क्लस्टर की बैठक आयोजित किया गया था.
इस बैठक के क्रियान्वयन के लिए गुरुवार (14 मार्च) को जगदलपुर में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ,बस्तर क्लस्टर प्रभारी और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के अलावा कई बड़े बीजेपी नेता मौजूद रहे.
जगदलपुर के बीजेपी कार्यालय में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी रणनीति तैयार की गयी.
कार्यकर्ताओं को दिया गया ये टास्क
बैठक में सभी विधानसभा के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौपी गयी. दरअसल बस्तर लोकसभा में पिछले 5 साल से कांग्रेस का कब्जा है, ऐसे में कांग्रेस के इस किले को ढहाने के लिए बीजेपी अभी से ही चुनावी तैयारियों में जुट गई है. कार्यकर्ताओं की बूथ लेवल पर कमेटी बनाकर एक-एक मतदाता तक पहुंचने और उन्हें केंद्र सरकार की 10 साल की योजनाओं की जानकारी देने जन-जन तक पहुंचने का टास्क दिया गया है.
तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाने को तैयार है कार्यकर्ता
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने बताया कि केवल बस्तर ही नहीं बल्कि प्रदेश के पूरे 11 सीटों में बीजेपी ने पिछले 2 महीने से ही तैयारी शुरू कर दी है. वही सभी लोकसभा सीटों में प्रत्याशियों के नाम घोषित करने के बाद अब चुनावी प्रचार प्रसार के लिए कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का काम किया जा रहा है.
गुरुवार को हुए जगदलपुर में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में बस्तर के सभी क्लस्टर प्रभारी पहुंचे हुए थे, और सभी ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 विधानसभा के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का काम किया.
'बीजेपी के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर करेंगे काम'
किरण देव ने बताया कि केंद्र में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाने के लिए बस्तर लोकसभा का एक-एक कार्यकर्ता पूरी तरह से चुनावी तैयारी में जुट गया है.
इस कोर कमेटी के बैठक में अलग-अलग विधानसभा के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई है. BJP के कार्यकर्ता अब जमीनी स्तर पर काम करेंगे और आखिरी मतदाता तक केंद्र सरकार की योजनाओं और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करेंगे.
दीपक बैज के बयान पर किया पलटवार
वहीं पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि बीजेपी की नियत नीति पूरी तरह से साफ है. बीजेपी जो करती है वह करके दिखाती है. लोकसभा चुनाव में पूरे 11 सीटों में अपनी जीत को लेकर बीजेपी आश्वसत है, और कांग्रेस अब तक अपने बचे 5 सीटों में प्रत्याशियों के नाम तय नहीं कर पा रही है, ऐसे में कांग्रेस पहले ही इस चुनाव में हार मानकर चल रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















