Chhattisgarh: शराब घोटाला मामले में कांग्रेस का चक्काजाम, रायपुर में नेता आपस में भिड़े, BJP ने कसा तंज
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले पर चक्काजाम के दौरान कांग्रेस नेताओं की झड़प का वीडियो वायरल हुआ. बीजेपी ने कांग्रेस पर गुटबाजी और अनुशासनहीनता के आरोप लगाए.

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में ED की कार्रवाई और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार (22 जुलाई) को कांग्रेस ने रायपुर समेत पूरे प्रदेश में चक्काजाम कर आर्थिक नाकेबंदी की.
इस दौरान रायपुर में चक्काजाम के बीच कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला और जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे किसी बात को लेकर आपस में भीड़ गए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बीजेपी ने वीडियो को कांग्रेस के अंदर की गुटबाजी बताया
वीडियो में दोनों नेता एक-दूसरे से बहस करते साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. वहीं पास खड़े कार्यकर्ता बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो को बीजेपी ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है. बीजेपी ने इसे कांग्रेस के अंदर की गुटबाजी बताया है. जो अब सड़कों पर आ चुकी है.
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब कांग्रेस पहले से ही भ्रष्टाचार के आरोपों और ईडी की कार्रवाइयों से घिरी हुई है. पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा. कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ भी जांच चल रही है. चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी ने पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
कांग्रेस के नेताओं में अनुशासन की कमी हमेशा से रही है - बीजेपी
कांग्रेस नेताओं की आपसी झड़प का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी भी कांग्रेस पर तंज कसने में पीछे नहीं है. वीडियो को लेकर बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी किस कदर हावी है. यह इसका जीता-जागता उदाहरण है.
बीजेपी ने कहा कि लगातार भ्रम की राजनीति करने वाली कांग्रेस के नेताओं में अनुशासन की कमी हमेशा से रही है. अब तो आलम यह है कि पार्टी के नेता सार्वजनिक जगहों पर एक-दूसरे से उलझते नजर आ रहे हैं. इससे साफ है कि नेतृत्व की पकड़ कमजोर होती जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























