Chhattisgarh: जाम छलकाने वालों के लिए खुशखबरी! 1 अप्रैल से सस्ती होगी शराब, 67 नई दुकानें भी खुलेंगी
Chhattisgarh Liquor Price: छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से शराब सस्ती होने जा रही है. साय सरकार ने शराब की कीमतों में चार प्रतिशत तक की कटौती करने का फैसला किया है. मैकडॉवेल नंबर-1 के पौवे पर बैन लगेगी.

Liquor Price In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शराब उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल से शराब सस्ती हो जाएगी क्योंकि यहां शराब की कीमतें काफी कम होने जा रही हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब की नई दरों की घोषणा कर दी है. सरकार ने शराब की कीमतों में करीब चार प्रतिशत तक की कटौती करने का फैसला किया है.
फैसले से शराब उपभोक्ताओं को कम कीमतों पर शराब उपलब्ध हो पाएगी. इस फैसले से शराब की कीमतों में 40 रुपये से लेकर 3 हजार रुपये तक की बचत उपभोक्ताओं को होगी. ये नई दरें 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में लागू होगी. सरकार के फैसले के तहत 1000 रुपये की शराब की बोतल पर करीब 40 रुपये तक की बचत पर उपभोक्ताओं मिलेगी. हालांकि इसके साथ-साथ राज्य में मैकडॉवेल नंबर वन के पौवे पर बैन लगाने का भी फैसला लिया गया है.

छत्तीसगढ़ में नई शराब नीति
इस फैसले को लेकर राज्य सरकार ने बताया कि प्रदेश में नई आबकारी नीति के तहत शराब की खरीदी और बिक्री में पारदर्शिता लाने के प्रयास किए गए हैं. सरकार ने शराब की थोक खरीदी प्रक्रिया भी पूरी कर ली है और आबकारी विभाग ने इसके लिए कंपनियों को नई कीमत ऑफर जारी किए थे. जिससे थोक आपूर्ति कम कीमत पर की जा सके.
प्रदेश में खुलेंगी 67 नई शराब दुकानें, अब तक थी कितनी दुकानें
छत्तीसगढ़ सरकार की नई शराब नीति के तहत इस साल 67 नई शराब दुकान खोली जाएगी. अभी तक प्रदेश में 674 शराब दुकानें संचालित की जा रही हैं, जिसमें प्रीमियम शॉप भी शामिल हैं जहां महंगी और इंपॉर्टेंट शराब बेची जाती है. सरकार ने 67 नई शराब दुकानों के लिए सभी जिलों से प्रस्ताव भी मंगा लिए हैं.
कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से शराब सस्ती करने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने तीखा हमला किया है. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है कि शराब के दाम कम करके छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के लोगों को शराब के नशे में धकेलने की कोशिश कर रही है. कीमत कम करने से शराब के सेवन को बढ़ावा मिलेगा. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी सरकार से सवाल किया कि आखिर छत्तीसगढ़ में शराबबंदी कब की जाएगी...? क्योंकि चुनाव के वक्त बीजेपी ने शराब बंदी को एक बड़ा मुद्दा बनाया था.लेकिन अब बीजेपी की ही सरकार शराब के नशे को बढ़ावा देने कीमतें कम कर रही है.
(विनीत पाठक की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh: नक्सलियों की साजिश नाकाम, बीजापुर में 45 किलो IED बरामद, सुरक्षाबलों ने किया नष्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















