Maha Kumbh 2025: CM विष्णु देव साय अपने कैबिनेट के साथ पहुंचे प्रयागराज, महाकुंभ में करेंगे त्रिवेणी संगम स्नान
Chhattisgarh News: सीएम विष्णु देव साय ने प्रयागराज यात्रा के लिए कांग्रेस नेताओं को भी आमंत्रित किया, लेकिन कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने इसे धार्मिक यात्रा के बजाय वोट बैंक की यात्रा करार दिया.

Maha Kumbh 2025: सनातन के सबसे बड़े पर्व प्रयागराज महाकुंभ में पूरी देश-दुनिया आस्था की डुबकी लगा रही है. ऐसे में आज गुरुवार (13 फरवरी) को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपनी कैबिनेट और बीजेपी के सांसद, विधायकों के साथ महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे. जानकारी के मुताबिक, आज सुबह आठ बजे तमाम नेता रायपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा प्रयागराज के लिए रवाना हुए.
क्या है पूरा कार्यक्रम?
प्रयागराज कुंभ में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ कैबिनेट का जो कार्यक्रम जारी हुआ है, उसके मुताबिक सुबह सात बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपनी कैबिनेट और बीजेपी के सांसद, विधायकों के साथ रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां सुबह आज बजे विशेष विमान द्वारा सभी नेता प्रयागराज के लिए रवाना हुए. इसके बाद सुबह करीब 9:30 बजे विशेष विमान प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचा.
आज हम सबका सौभाग्य है कि तीर्थराज प्रयाग में आयोजित महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान का लाभ प्राप्त होगा और इस अवसर पर समस्त छत्तीसगढ़वासियों के सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 13, 2025
हर-हर गंगे! pic.twitter.com/zJAEmrv5RB
वहीं 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय पवित्र स्नान और दर्शनों के लिए आरक्षित किया गया है. इसके बाद नेता दोपहर तीन प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे और चार बजे प्रयागराज से विशेष विमान के जरिए वापस रायपुर के लिए रवाना होंगे. वहीं करीब 5:30 बजे सभी नेता रायपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रयाग यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को भी आमंत्रित किया.
कांग्रेस ने साधा निशाना
बीजेपी के आमंत्रण से भड़की कांग्रेस ने इसे धार्मिक यात्रा के बजाय वोट बैंक की यात्रा करार दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम आस्था और राजनीति को अलग-अलग रखते हैं, लेकिन बीजेपी धर्म की राजनीति ही करती आई है. बघेल ने कहा कि बीजेपी नेताओं की महाकुंभ यात्रा भी वोट बैंक की यात्रा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















