Chhattisgarh Board Practical Exams 2021-22: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी 10 जनवरी से, जानें परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां
CGBSE Class 10 & 12 Practical Exams 2021: अगले महीने की दस तारीख से होंगी छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, जानें इन परीक्षाओं से जुड़ी जरूरी जानकारियां.

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कुछ समय पहले दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की आयोजन तारीखें घोषित की हैं. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार रेग्यूलर छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं 10 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 के मध्य आयोजित करायी जाएंगी. ये प्रैक्टिकल एग्जाम्स छात्रों को अपने स्कूल की प्रयोगशाला में ही देने हैं. इस संबंध में बोर्ड ने विस्तृत नोटिस जारी करके कई नियमों के बारे में बताया है. स्कूलों और छात्रों सभी को इन परीक्षाओं को गंभीरता से लेने और इनमें जरूर से उपस्थित होने के लिए कहा गया है. बोर्ड का ये भी कहना है कि किसी कारण से अगर कोई छात्र इन परीक्षाओं में उपस्थित नहीं होता है तो उसे एग्जाम देने का दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा. जानते हैं इन परीक्षाओं से जुड़ी अन्य अहम बातें –
- जो कैंडिडेट्स किसी भी वजह से परीक्षा में एब्सेंट होते हैं उनके लिए न कोई स्पेशल परमीशन काम करेगी न ही उनकी परीक्षा दोबारा होगी.
- इन परीक्षाओं के लिए स्कूलों को अतिरिक्त शिक्षक नियुक्त करने होंगे.
- अगर परीक्षा एक्सटर्नल एग्जामिनर द्वारा नहीं ली जाती है तो उसे मान्य नहीं माना जाएगा.
- परीक्षाओं का परिणाम घोषित होने के बाद स्कूलों को 6 महीने तक इसे सुरक्षित रखना है.
- इन परीक्षाओं को लेकर सामान्य नियम पिछले सालों जैसे ही हैं जिन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – cgbse.nic.in से देखा जा सकता है.
- कैंडिडेट्स को हाईस्कूल के लिए तीन रुपए और इंटर के लिए पांच रुपए का शुल्क देना होगा.
- परीक्षाओं के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करना भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















