बस्तरवासियों को मानसून के लिए करना पड़ सकता है थोड़ा और इंतजार, गर्मी और उमस से परेशान
Bastar Weather Update: छत्तीसगढ़ के बस्तरवासियों को मानसून के लिए और चार से पांच दिन का इंतजार करना पड़ सकता है, हालांकि तेज धूप से जरूर राहत मिली है.

Bastar Weather News: छत्तीसगढ़ के बस्तरवासियो को मानसून के लिए और थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, हालांकि मौसम विभाग के द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं इसके बावजूद भी बस्तर में बारिश नहीं हो रही है, और तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान है, अंदाजा लगाया जा रहा था कि 12 जून से दक्षिण बस्तर से मानसून आगे बढ़ेगी और 14 जून तक पूरे छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सो तक मानसून पहुंचेगी और कुछ दिन पहले हुए झमाझम बारिश से अनुमान लगाया जा रहा था कि मानसून ने दस्तक दे दी है लेकिन बताया जा रहा है कि बस्तर वासियो को मानसून के लिए और चार से पांच दिन का इंतजार करना पड़ सकता है.
हालांकि बस्तरवासियो को तेज धूप से जरूर राहत मिली है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, गुरुवार को बस्तर में अधिकतम तापमान 31.08 सेल्सियस रहा,जबकि न्यूनतम तापमान 24.9 सेल्सियस रहा, वही शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.09 और न्यूनतम तापमान 25.0 रहने का अनुमान है.
इस साल भी देरी से मानसून पहुंचने का है अनुमान
बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, कांकेर और बस्तर जिले में गर्मी और उमस से लोग परेशान है, गुरुवार को सबसे ज्यादा गर्म समय दोपहर 1 से 4 बजे तक रहा, वहीं शुक्रवार को भी दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक गर्म समय रह सकता है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केवल 5 प्रतिशत ही बारिश होने की संभावना जताई गई है, वहीं अगले 4 से 5 दिनों तक ऐसे ही मौसम का मिजाज बने रहने की बात मौसम वैज्ञानी ने कही है, साल 2023 में भी बस्तर में मानसून ने काफी देरी से दस्तक दी थी,हलाकि 23 जून से झमाझम बारिश हुई.
वहीं इस साल भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले 18 या 19 जून से मानसून दस्तक दे सकती है और उसके बाद बस्तर में झमाझम बारिश हो सकती है, फिलहाल उमस और गर्मी से बस्तर में भी लोग परेशान हैं, और बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















