Exclusive: 'उनका राजनीतिक करियर खत्म', सीएम नीतीश पर तेजस्वी का तंज, कहा- चुनाव के बाद वो...
Bihar Adhikar Yatra: तेजस्वी ने कहा के महागठबंधन में कोई खटपट नहीं है. बीजेपी जदयू को हर चीज नकारात्मक ही नजर आती है. महागठबंधन के लोग एक साथ मिलकर कार्यक्रम कर ही चुके हैं.

बिहार अधिकार यात्रा पर निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि यह यात्रा सिर्फ तेजस्वी की यात्रा नहीं है. यह बेरोजगार नौजवानों की यात्रा है. महिलाओं के सम्मान सुरक्षा की यात्रा है. बिहार को उसका अधिकार दिलाने की यात्रा है. पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई वाली सरकार लाने की यात्रा है. बिहार में उद्योग लगाने, किसान और मजदूरों को उनका हक दिलाने की यात्रा है.
अकेले यात्रा निकालने पर क्या बोले तेजस्वी?
तेजस्वी से जब पूछा गया कि जेडीयू-बीजेपी कह रही है कि महागठबंधन में सब कुछ ऑल इज वेल नहीं है, आप ने राहुल गांधी के साथ वोटर अधिकार यात्रा निकाली, लेकिन 15 दिन बाद अब अकेले बिहार अधिकार यात्रा पर निकल गए हैं. अकेले यात्रा निकालने की जररुत क्यों पड़ी? इस यात्रा में महागठबंधन का कोई दल शामिल नहीं होगा? इस पर तेजस्वी ने कहा के महागठबंधन में कोई खटपट नहीं है. बीजेपी जदयू को हर चीज नकारात्मक ही नजर आती है. हम सकारात्मक सोच के लोग है. सब पार्टियां अपना कार्यक्रम अलग-अलग करती हैं तो हम क्यों नहीं कर सकते? हम महागठबंधन के दलों के साथ मिलकर कार्यक्रम कर ही चुके है. आगे चलकर भी महागठबंधन के दल चुनाव को लेकर साथ में काम करेंगे."
पीएम मोदी के घुसपैठिए वाले बयान पर कहा कि केंद्र में एक साल से आपकी सरकार है. अगर घुसपैठिए हैं तो कितने हैं और कहा हैं ये बता दीजिए. क्या कार्रवाई अपने कि यह भी बताएं? 20 साल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. घुसपैठिए आए तो कैसे आए? झारखंड चुनाव में भी घुसपैठ का मुद्दा उठा था. चुनाव खत्म होते ही मामला ठंडा हो गया. झारखंड में केंद्र सरकार ने क्या कार्रवाई हुई घुसपैठियों पर? अगर हैं वहां तो चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है. उसमें स्पष्ट हो गया कि बिहार में एक भी घुसपैठिया नहीं है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि न चुनाव से पहले न चुनाव के बाद नीतीश के साथ जाएंगे. उनको दो बार मौका दे दिया. उनका राजनीतिक करियर खत्म है. चुनाव के बाद वो नजर नहीं आएंगे. महागठबंधन में चेहरा को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं हैं. चेहरे को लेकर घोषणा हो जाएगी. समय पर हो जाएगा. क्या दिक्कत है? 10 दिन के बाद ही हो जाएगा. कोई दिक्कत नही है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग या किसी भी मुद्दे पर कोई मतभेद नहीं है. सब कुछ स्मूथ चल रहा है. सीट शेयरिंग पर उचित समय पर निर्णय हो जाएगा. एनडीए वाले क्यों चिंतित हैं.
'हमारे पास बिहार को लेकर विजन है'
उन्होंने आगे कहा "जब महागठबंधन की सरकार थी तो बतौर डिप्टी सीएम पांच लाख युवाओं को हमने नौकरी दी. हमारे पास बिहार को लेकर विजन है. उम्र कच्ची हो सकती है. जुबान का पक्का हूं. मौजूदा सरकार नकलची सरकार है. मेरी घोषणाओं की नकल करती है. चाहे पेंशन राशि बढ़ाने की बात हो, डोमिसाइल की बात हो, मुफ्त बिजली, माई बहिन मान योजना इत्यादि की बात हो."
उन्होंने ये भी कहा कि "बीजेपी के लोग बाहर से आकर यहां पर नफरत फैलाने की कोशिश में हैं. लोगों के बीच तकरार पैदा करना चाह रहे हैं. ये हम नहीं होने देंगे. हम मुद्दों की बात करते हैं. बीजेपी मुर्दो की बात करती है. बिहार की जनता बदलाव चाहती है. सीधा संदेश दे रही है. आंधी तूफान में भी भारी संख्या में लोग आ रहे हैं रैली में, रास्तों पर खड़े हैं. बिहार में भ्रष्टाचार अपराध चरम पर है. जनता इस सरकार से मुक्ति चाहती है. तेजस्वी सरकार आते ही बिहार भ्रष्टाचार मुक्त होगा. राज्य अपराध मुक्त बनेगा. हम यह नहीं देखेंगे कि कौन किस जाति का है. जो गड़बड़ करेगा सख्त कार्रवाई होगी."
योगी के गृह नगर गोरखपुर में पशु चुराने आए पशु तस्करों ने NEET छात्र की हत्या कर दी, उसका आरोपी बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है. इस पर आप क्या कहेंगे? इस पर तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी के क्षेत्र वाराणसी में कुशवाहा समाज की छात्रा की हत्या कर दी गई थी. हमने पीएम को चिट्ठी लिखी. हमारे सांसद योगी आदित्यनाथ से मिले, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अपराध जिसने भी किया हो. जांच करा कर सजा दिलानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: 'अब जनता को कुर्सी खाली चाहिए'- मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश और पीएम मोदी पर बरसे प्रशांत किशोर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























