Bihar: ‘सीधे उठाकर फेंक देंगे...’, बाहुबली नेता सुनील पांडे के बेटे और BJP विधायक की खुले मंच से धमकी
Bihar Politics: बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत ने गुरुवार को भोजपुर में जन समस्या निवारण केंद्र के उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सीधे तौर पर चेतावनी दी.

Bihar News: बिहार के तरारी से बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को विशाल प्रशांत ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जन समस्या निवारण केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर अपने क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने अधिकारियों पर गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि हम धरना प्रदर्शन करने वाले नहीं है. काम न करने वाले और हमारी न सुनने वाले अधिकारियों को हम सीधे उठाकर फेंक देंगे. विधायक के वायरल वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वायरल वीडियो जन समस्या निवारण केंद्र के उद्घाटन का बताया जा रहा है. जिसमें तरारी से बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत लोगों को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान विधायक कह रहे हैं कि जो (अधिकारी) नहीं सुनेगा, हम उसको सीधा उठाकर फेंक देंगे. विधायक ने आगे कहा कि हम देखते हैं कि लोग जाति, उम्र और अन्य चीजों के हिसाब से अलग लॉबी बना लेते है कि तो लोग यहां पहुंच कैसे पाएंगे उसके लिए हमने जन समस्या निवारण केंद्र है जिसमें 19 पंचायत अध्यक्ष है. इसमें दो या तीन लोगों को मिलाकर एक रोस्टर बनाएंगे. वे लोग अपनी पंचायत के लोगों को योजनाओं की जानकारी देंगे और उनका निवारण करवाएंगे.
बता दें कि विशाल प्रशांत बिहार के बाहुबली नेता पूर्व विधायक सुनील पांडे के बेटे हैं वे पिछले साल अक्टूबर महीने में तरारी विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर निर्वाचित हुए हैं. जन समस्या निवारण केंद्र के उद्घाटन में उन्होंने अधिकारियों को सीधे उठाकर फेंक देने की चेतावनी दी है. विशाल प्रशांत के वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है.
View this post on Instagram
तोड़-मरोड़ कर पेश किया बयान
वहीं वायरल वीडियो पर जब विशाल प्रशांत से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उनका किसी के प्रति कोई गलत नजरिया नहीं है. उनके कहने का मतलब था कि जो अधिकारी काम नहीं करेगे. उनका तबादला करके दूसरी जगह भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bihar: बिहार पुल निर्माण निगम के इंजीनियर पर विजिलेंस का एक्शन, 4 ठिकानों पर की छापेमारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























